छुईखदान में सट्टा के सात खाईवाल पकड़ाये, साइबर की कार्यवाही पर उठने लगा सवाल,रात के अँधेरे हुआ तहसील से जमानत
सट्टा जुआ खिलाने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार,,,,
आरोपियों से सट्टा पट्टी , मोबाइल फ़ोन एवं कुल 13130 /- रूपये नगदी रकम जप्त।
छुईखदान,,,,छुईखदान सहित आस पास खुलेआम चल रहें सट्टा को आज के सी जी पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला के.सी.जी.के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में सट्टा जुआ एवं आपराधिक गतिविधियों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 23/03/23 को मुखबिर की सूचना पर- क्रमशः 8लोगो को पकड़ कर कार्यवाही किया गया, जिसमे,,कमलेश कुम्भकार पिता घासीराम उम्र 36 साल निवासी वार्ड न. 11 टिकरीपारा छुईखदान,,,,घासीराम कुम्भकार पिता मंगलू राम उम्र 65 साल निवासी टिकरीपारा छुईखदान ,,,वीरेंद्र चंद्राकर पिता राजेश चंद्राकर उम्र 35 साल निवासी छुईखदान ,,, जितेन्द्र सेन पिता रामजी उम्र 35 साल निवासी खैरी,,,,
पठान पारा निवासी अरसद खान पिता जाकिर खान उम्र 35 साल निवासी छुईखदान,,,,मनोज महोबिया पिता गणेश राम उम्र 40 साल महोबिया पारा छुईखदान,,,, गंगा प्रसाद वर्मा पिता अंकलहा उम्र 23 वर्ष निवासी खैरी,,,,,रत्नेश चंद्राकर पिता राजेश उम्र 33 साल निवासी कनक नगर छुईखदान को सट्टा पट्टी के साथ पकड़ा,,, सभी आरोपीयो से सट्टा पट्टी , मोबाइल फोन एवं नगदी 13130/- रू जप्त कर सभी आरोपी को धारा 4 ( क) जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया। एवं आरोपियों के विरुद्ध पृथक से धारा 151, 107,116(3) सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। ,,,,रात में हुईं जमानत, वैसे तो पुलिस कार्यवाही के बाद रात्रि 11बजे के आसपास सट्टा पट्टी के खेल में पकड़ाने वालो की जमानत रात्रि 11बजे के आसपास तहसील कार्यालय से हुईं,, जिसे लेकर नगर में चर्चा का विषय बना हुआ हैँ,,वैसे इस छेत्र में सट्टा जुआ से लेकर आईपीएल सट्टा जोरो से चलने की खबर हैँ जिसे लेकर समाचार पत्रों में लगातार समाचार प्रकाशित भी हुए हैँ,,
उक्त कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह , आर.त्रिभुवन यदु, आर. शिशुपाल साहू, जयपाल केवट का सराहनीय भूमिका का रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.