नशा मुक्त पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम का संदेश देते हुए छत्तीसगढ़ यात्रा करते पहुंचे पिथौरा शिक्षक संतोष गुप्ता
पिथौरा/ पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम और नशामुक्ति के संदेश को लेकर छत्तीसगढ़ की यात्रा पर निकले शिक्षक संतोष गुप्ता मंगलवार 23 मार्च को को महासमुंद जिले के पिथौरा में पहुंचे। जहां स्थानीय शहीद स्मारक समिति द्वारा आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों को नशा मुक्त और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में जैविक खेती और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए हरियाली अभियान पर काम कर रहे हैं। मेरी मंशा है कि साइकिल के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जागरूक करूं। उन्होंने बताया कि साइकिल से प्रदूषण की रोकथाम होती है और अच्छी सेहत बनती है। उन्होंने बताया कि वे हर दिन अपने स्कूल 40 किमी साइकिल से ही जाते हैं। अभी छत्तीसगढ़ भर में साइकिल से निकलेंगे और हर जिले में लोगों को इस संबंध में प्रचारित करेंगे।
गुप्ता ने बताया कि वे नेपाल तक की साइकिल यात्रा कर चुके हैं और छुट्टियों में वे हमेशा साइकिल से घूमकर इस बात के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं कि हमारी आदतें ही प्रकृति को बनाती बिगाड़ती हैं। साइकिल से अच्छी सेहत भी बनती है। संतोष ने बताया कि घूमने के दौरान वे अपनी रील सोशल मीडिया में डालते हैं। इससे होता यह है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते हैं। वे मुंगेली से हैं और उनका कहना है कि पूरी यात्रा में लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। उन्होंने बताया कि मैं अपनी दिनचर्या का पूरा काम साइकिल से करता हूं। मेरे घर वाले भी बहुत प्रसन्न रहते हैं क्योंकि मैं एक अच्छे कार्य के लिए अपना समय लगाता हूं। उन्होंने बताया कि 13 मार्च से मुंगेली से साइकिल यात्रा के लिए निकले हैं जो छत्तीसगढ़ के 33 जिलों की यात्रा 18 दिनों में लगभग 3000 किलोमीटर की सफर के साथ अपने उद्देश्य को जन जागरूकता लाते हुए तय करेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.