जिला सह प्रभारी /विधानसभा प्रभारी जिला के पदाधिकारियों ने बुथ शसक्तीकरण अभियान में कार्यकर्ताओं का किया मार्ग दर्शन
आज मोहला मण्डल मे बूथ सशक्तिकरण अभियान के कार्यक्रम मे विभिन्न शक्ति केंद्रों (केवटटोला बूथ क्र 136, मोहभट्टा बूथ क्र 126 भीमपुरी, और गोटाटोला बूथ क्र 133,134)मे मार्गदर्शन देने पहुँचे मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी के जिला सह प्रभारी आदरणीय देवलाल ठाकुर जी, विधानसभा प्रभारी आदरणीय लल्लन मिश्रा जी, नम्रता सिंह जी जिला महामंत्री, लखन कलामे, राजू डोंगरे, धर्मजीत सिन्हा, चैतराम कोमरे और समस्त शक्ति केंद्र के शक्ति प्रभारी, बूथ अध्यक्ष और बूथ के कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे ।
*सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.