सचिव के अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने से काम हो रहा है प्रभावित ...
नौदिनों से जनपद पंचायत कार्यालय परिसर के बाजू फव्वारा चौक बैठै है ..
नरवा गुरवा जल जीवन मिशन का कार्य हो रहा है प्रभावित ...
पंचायत सचिवो की बहुप्रतीक्षित मांग शासकीयकरण पूर्ण नही होने से प्रदेश के 11000 पंचायत सचिव दिनांक 16/03/2023 अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इसी क्रम में जनपद पंचायत मोहला के 57ग्राम पंचायत के सचिव भी हड़ताल में बैठ गए हैं।सचिवो के हड़ताल में जाने से शासन के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर असर पड़ रहा है, जिसमे शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी का काम बंद हो गया है।इसके साथ ही निराश्रितो को पेंशन भुगतान योजना,जन्म-मृत्यु पंजीयन,मनरेगा,वर्मीखाद ,विक्रय,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,प्रधानमंत्री आवास नरवा गुरवा योजना,जलजीवन मिशन,स्वच्छ भारत मिशन,समस्त निर्माण कार्य ठप्प हो गए हैं।
इसी प्रकार म असर पड़ेगा
पंचायत सचिव संघ मोहलाके ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि पंचायत मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद भी 6 मार्च को बजट में सचिवो के लिए शासकीयकरण के सम्बंध में कोई ठोस पहल नही किया गया ,जिससे सचिवो में काफी रोष व्याप्त है और अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने को मजबूर हो गए हैं। पंचायत सचिव शासन के विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर प्रशासन के अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का काम करते हैं,लेकिन राज्य सरकार द्वारा विगत चार वर्षों से छलावा ही मिल रहा है।*
आज के इस हड़ताल में मोहला ब्लॉक
.के 57 पंचायत के सचिव उपस्थित थे।
*सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट....*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.