संविदा कर्मियों ने छतीसगढ़ी भाखा में सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
नियमितिकरण नहीं, जानकारी नहीं तो काम नहीं _ काम बंद,
दिनांक 20/03/2023_ छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के अलग अलग विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ी भाषा में तैयार कर श्री प्रकाश सिंह राजपूत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खैरागढ़, जिला-खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
साढ़े चार साल अधिक लम्बे इंतजार के बाद भी बजट में उनकी मांगों को शामिल नहीं किए जाने एवम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 22 विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की जानकारी नहीं आने के वक्तव्य के बाद संविदा कर्मियों ने नियमितिकरण विषय पर सरकार की मंशा एवं विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। जिसके कारण जिले के संविदा कर्मचारियों में सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
काम बंद करने की रणनीति
संघ के जिला अध्यक्ष सुदेश यादव ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर जिले के संविदा कर्मचारी सोमवार को सामूहिक अवकाश में रहते हुए माननीय मुख्यमंत्री के नाम नियमितिकरण जल्द करने ज्ञापन सौंपा। विगत दिनों मुख्यमंत्री जी द्वारा मीडिया के समक्ष विभागीय अधिकारियों द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने का उल्लेख किया गया है, जिसके बाद प्रांत स्तर से नियमितिकरण नहीं, जानकारी नहीं तो काम नहीं के तर्ज पर काम बंद करने की रणनीति बनाई गई है। जिसके तहत सोमवार कर्मचारियों द्वारा सामूहिक अवकाश लिया गया। यदि सरकार अपने घोषणा पत्र में किए हुए वादे पर गंभीरता नहीं दिखाती तो जल्द ही समस्त संविदा कर्मचारी बढ़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग, एवम अन्य विभाग जिला-खैरागढ़- छुईखदान-गंडई आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.