पिथोरा_स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा का कलेक्टर द्वारा आकस्मिक निरीक्षण।
अवैध ईट भट्ठा पर होगी कार्यवाही कलेक्टर ने पिथौरा एसडीएम को दिया निर्देश।
पिथौरा / स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आज जिला कलेक्टर ने आकस्मिक दौरा कर सघन निरीक्षण किया जहां स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी , चिकित्सक मौजूद रहे ।
जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने आज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर समस्याओं से अवगत हुये और साथ ही समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये । जिला कलेक्टर से चर्चा के दौरान नगर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं से अवगत कराते हुये बताया कि पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य लाभ के अत्याधुनिक यंत्र है जिसका कोई समुचित लाभ नहीं मिल रहा है इसके रखरखाव और इसे संचालित करने कुशल यंत्र संचालक नहीं है जिससे कीमती स्वास्थ्य मशीनें धूल धूसरित हो रही हैं इस पर जिला कलेक्टर ने शीघ्र ही निराकरण की बात कही है , स्वास्थ्य केंद्र में जीवन दायिनी आक्सीजन प्लांट प्रारम्भ के विषय मे कहा कि आक्सीजन प्लांट प्रारम्भ करने आवश्यक सामग्रियों यंत्रो की व्यवस्था होगी यह डीजी सेट की समस्या है स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर शीघ्र ही इसे प्रारम्भ करेंगे आगे उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में अति आवश्यक सुविधाओं को प्रारम्भ करने व समस्याओं को दूर कर आगामी 15 अप्रैल तक सुचारू रूप से प्रारम्भ करने की बात कही । उन्होंने कहा कि ये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में बने विभिन्न वार्ड को हम अति शीघ्र सुविधा से युक्त कर मरीजों को लाभ दिलायेंगे यहाँ अतिशीघ्र ओटी भी अत्याधुनिक यंत्रो से सुसज्जित कुशल चिकित्सकों के मार्गदर्शन में प्रारम्भ करेंगे । निरीक्षण के दौरान नई बिल्डिंग जगह जगह से उखड़ रहे टाइल्स पत्थरो निर्माण गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त करते शीघ्र ही ठीक कराने का निर्देश दिया । हॉस्पिटल में बिना अनुमति के एम्बुलेंस जो मरीजों को पिथौरा से अन्यत्र अधिक रुपये लेकर ,लेकर जाते है ऐसे लोगों पर कार्रवाही की बात कही है एक सवाल में नगर सहित अंचल में बिना पैकिंग व एक्सपायरी तिथि लिखे धड़ल्ले से स्वास्थ्य हानिकारक बिक रहे पानी पाउच पर जिला फूड इंस्पेक्टर को निर्देश देकर जाँच पर दोषी पाये जाने पर कार्रवाही की बात कही । नगर में बेरोक टोक चल रहे भारी संख्या अवैध ईंट भट्टे पर कार्रवाही की बात कही जिससे हाल ही में बसना के गडफुलझर के ईंट भट्ठा में 5 मजदूरों की मौत जैसे घटना ना हो । आज निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारियों को जिला सीईओ , एसडीएम रविराज ठाकुर , जनपद सीईओ सनत महादेवा , तहसीलदार लीलाधर कंवर, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.