तहसील कार्यालय मोहला में पेयजल की व्यवस्था की मांग
तहसील कार्यालय में पेय जल की कोई व्यवस्था नही की गई है ।जिससे दूर दराज से आने जाने वाले ग्रामीणों को पानी पीने के लिये इधर-उधर भटकना पड़ता है।अधिकारियों को अनेक बार मौखिक रूप से पेयजल की व्यवस्था किये जाने की बात बताई गई थी किन्तु आज तक इस ओर की है।
कोई ध्यान नही दिया गया।
नरसिंह भंडारी सदस्य जिला पंचायत के नेतृत्व में खोरबहराराम यादव, रमेश हिडामे, श्रीमती संगीता मिश्रा, राजू डोंगरे, जितेंद्र वैष्णव,अमितश्रीवास्तव, सोहननेतामनेअनुविभागीय अधिकारी मोहला को ज्ञापन सौप कर पेयजल व्यवस्था करवाने की मांग की गई है।
सी एन आई न्यूज चौकी से शंशाक विश्व कर्मा की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.