पिथोरा_नगर सहित अंचल में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया समापन अवसर पर भव्य ज्योति कलश यात्रा निकाली गई
मुख्य मार्गों से होते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंची इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने माता की विदाई में शामिल होकर सुख शांति की कामना की।
नगर के शीतला मंदिर जोत जवारा शोभा यात्रा के दौरान नगर सहित नवरात्रि व्रत धारियों ने शामिल होकर जस गीत के साथ माता की विदाई दी जस गीत और सॉन्ग लेते हुए श्रद्धालुओं ने नाच ते थिरकते माता की विदाई दी इस अवसर पर विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भंडारा का भी आयोजन किया गया वहीं घर-घर जोत जवारा स्थापित स्थलों में भी प्रसाद का वितरण किया गया स्थानीय फॉरेस्ट दुर्गा मंदिर में दोपहर आम भंडारे का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया वहीं स्थानीय गायत्री मंदिर एक कुंडी हवन पश्चात आम भंडारे का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया रामनवमी जन्म उत्सव समिति के द्वारा भी भंडारे का आयोजन किया गया था जहां श्रद्धालुओं ने भक्ति में भाव से प्रसाद ग्रहण किया उल्लेखनीय है कि बरसते पानी में भी श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.