शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनरास में कक्षा आठवीं के छात्र/छात्राओं को कक्षा छठवीं सातवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई दी गई
रतनपुर ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....आज दिनांक 31 मार्च 2023 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनरास में कक्षा आठवीं के छात्र/छात्राओं को कक्षा छठवीं सातवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा विदाई दी गई।इस कार्यक्रम के अध्यक्ष रामफल यादव सर प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनरास एवं मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक करगी कला देवव्रत मिश्रा सर रहे।कार्यक्रम की शुरुआत यादव सर, केशरवानी सर एवं श्रीमती दीप्ति दीक्षित के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई ।सरस्वती वंदना कुमारी खुशबू यादव, कुमारी रागिनी यादव एवं पितांबर यादव द्वारा प्रस्तुत की गई।स्वागत गीत मीरा यादव साधना यादव एवं आशा वैष्णव के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन कक्षा सातवीं के पितांबर यादव एवं कु खुशबू यादव के द्वारा किया गया। कक्षा छठवीं एवं सातवीं के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।जिसमें कुमारी चांदनी के द्वारा उड़ी उड़ी जाये, कुमारी राजेश्वरी और आंचल के द्वारा ए गुंइयां ए गुंइयां, खुशबू रागिनी के द्वारा मैने पायल है छनकाई।
कविता, चांदनी,पतली कमर में मटका भारी फुट जायेगा, मुस्कान राजेश्वरी अपना रूप रंग सजाये, पितांबर मुस्कान ने ओ देश मेरे गाने में प्रस्तुति दी इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष हीरालाल नागेश, शिक्षक राजकुमार केसरवानी सर मनोज कुमार भारतद्वाज सर एवं श्रीमती दीक्षित उपस्थित थे।राजकुमार केसरवानी सर जी के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को अनुशासन का महत्व समझाया गया एवं विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। सर ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय जाने एवं विद्यालय की सभी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया।
श्रीमती दीप्ति दीक्षित के द्वारा बच्चों को उनके आगे की कक्षाओं में आत्म अनुशासन एवं लक्ष्य निर्धारण कर आगे प्रयास करने से सफलता हासिल होगी के बारे में एक कहानी के माध्यम से बताया प्रधान पाठक रामपाल यादव सर के द्वारा सभी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई और आगे भी उन्हें मन लगाकर पढ़ने को कहा गया सर के द्वारा बच्चों को बताया क्या कि हमारे ग्राम धनरास के बच्चे हमेशा ही आसपास के क्षेत्र के बच्चों से आगे रहे हैं उनका आई क्यू लेवल भी बहुत अच्छा है यदि मन लगाकर बच्चे पढ़ाई करें तो आगे बहुत अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं इस गांव में बहुत से सरकारी कर्मचारी भी हैं जिनसे वे आगे भी संपर्क कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री हीरालाल नागेश जी के द्वारा सभी बच्चों को माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करने हेतु कहां गया जिससे वे भविष्य में बहुत अच्छे नागरिक बन सके।अंत मे कक्षा आठवीं के ओमकृष्ण एवं साथियों सभी शिक्षकों एवं कक्षा सातवीं के बच्चों को विदाई समारोह के लिये धन्यवाद दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.