थाना कोतवाली कवर्धा जिला कबीरधाम (छ०ग०)
कम्प्यूटर चोरी करने वाले आरोपी चोर को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया चन्द घण्टे में गिरफ्तार।
कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में प्रार्थी होमीत साहू पिता मनराखन साहू उम्र 21 वर्ष साकिन राम्हेपुर थाना कवर्धा जिला कबीरधाम के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक- 30.03.2023 को दीवार कुदकर मेरे घर के हाल में रखे कम्प्युटर लेनेवो कंपनी का मानिटर एक नग, सीपीयू एक, स्टेप्लाईज एक नग, की बोर्ड एक नग, माउस व दो नग स्पीकर बाक्स चोरी करके ले गया है। की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल प्रथम सूचना दर्ज कर उक्त मामले की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई, जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एम0बी पटेल एवं उप निरीक्षक संतोष सिंह के द्वारा अरोपी के पता साजी हेतु एक टीम, सउनि आशीष सिंह, प्र0 आर0 ओंकर सिंह, आर0 जोगिन्दर, शशक तिवारी, अभिषेक लकड़ा सुनील चन्द्रवंशी, देवेश पटेल की टीम तैयार कर रवाना किया गया जो मुखबिर की सूचना पर आरोपी :-धर्मेन्द्र कुमार झारिया पिता गोरे लाल झारिया उम्र 34 वर्ष साकिन गंजपारा दुर्ग वार्ड न0.27 थाना कोतवाली जिला दुर्ग के कब्जे से चोरी गये कंप्यूटर सिस्टम को गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से जप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.