Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, March 31, 2023

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव दस मई को , तेरह को होगी मतगणना

 



अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


नई दिल्ली - भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 13 अप्रैल को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा , 20 अप्रैल नामांकन की आखिरी तारीख होगी। इसी कड़ी में 21 से 23 अप्रैल तक नामांकन की जांच की जायेगी और उम्मीद्वार 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। कर्नाटक में मतदान 10 मई को एक ही चरण में सपन्न होगा और 13 मई को नतीजे आयेंगे। वहीं चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से राज्य में आचार संहिता भी लागू कर दिया है। चुनाव आयुक्त ने प्रक्रिया की जानकारी देते हुये बताया कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिये और 15 सीटें एसटी के लिये आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे , जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 02.6 करोड़ है , जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 02.5 करोड़ है। यहां पिछले चुनाव की तुलना में पहली बार 09.17 लाख नये वोटर जुड़े हैं। वहीं 01 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है , वे भी मतदान कर सकेंगे , जबकि 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे। राज्य में कुल 42,756 ट्रांसजेंडर हैं , जिनमें से 41,000 पंजीकृत हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि कुछ लोग खुद को ट्रांसजेंडर के तहत चिन्हित करने में झिझक रहे हैं , लेकिन हम उनसे आगे आने की अपील करते हैं। उन्होंने कहा कि वे आगे आयें और खुद को जिस भी जेंडर कैटेगरी के अंतर्गत रजिस्टर कराना चाहते हैं ,  जरूर करायें।उन्होंने बताया कि कर्नाटक में सोलह हजार से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र सौ साल से भी है। अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और दिव्यांग मतदाताओं के लिये घर से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज बताया कि करीब 1,320 मतदान केंद्रों पर केवल महिला कर्मचारी मौजूद रहेंगी , इससे हम महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा दे रहे हैं। हम 240 मतदान केंद्रों को मॉडल पॉलिंग स्टेशन बनायेंगे। युवाओं को मतदान केंद्रों पर लाने के लिये 224 मतदान केंद्र सिर्फ युवाओं द्वारा संचालित किया जायेगा। कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र हैं। इनमें से पचास प्रतिशत मतदान केंद्र यानि 29,140 पर वेबकास्टिंग की जायेगी। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने कर्नाटक विधानसभा के मतदान का दिन बुधवार रखा है. इससे हो सकता है कि लोग बाहर तो नहीं जा सकेंगे, क्योंकि दो दिन की छट्टी मिलने में थोड़ी मुश्किल होगी और लोग मतदान करने आ जायेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 225 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म होगा , उसके पहले हमें चुनाव संपन्न कराने हैं और निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है। चुनाव आयोग ने कहा कि नये वोटर्स को वोटिंग के लिये जागरुक करने अभियान चलाये जायेंगे। इसके लिये एयरपोर्ट , एयरस्ट्रिप और हैलिकॉप्टर्स के लैंडिंग प्वाइंट्स पर चेकिंग अभियान चलेगा , ताकि पैसे को गलत इस्तेमाल को रोका जा सके। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराये जायें। हाल ही में हमने पूर्वोत्तर के राज्य में चुनावों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में कर्नाटक में चुनाव कराने की अपनी अलग चुनौतियां हैं।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad