गिट्टी क्रेशर खदान मालिक की मनमानी से गांव वाले परेशान
खदान में अवैध ब्लास्टिंग से गांव के शासकीय बोर बैठ गया जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।
डोंगरगांव : जनपद पंचायत डोंगरगांव के अंतर्गत ग्राम मोहभट्टा - रामपुर में स्थित पत्थर खदान में हो रही धड़ल्ले से अवैध खुदाई का कार्य , खुदाई के लिए खदान मालिक द्वारा बड़ी मात्रा में बारूद लगाकर ब्लास्टिंग किया जा रहा है जिससे पास में स्थित ग्राम मोहभट्टा एवं रामपुर के कई घरों में दरारें पढ़ रही है किसी का दीवार गिर गया है , अभी वर्तमान में दो-तीन दिन पहले के बलास्टिक में रामपुर एवं मोहभट्टा के शासकीय बोर जो गांव में पीने के लिए पानी आता है वह बोर पूरा का पूरा धस के बंद हो गया है जिससे दोनों गांव में पानी की बहुत ही गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है साथ ही अत्यधिक खुदाई हो जाने के कारण गांव की किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है कई किसानों का बोर ट्यूबवेल बंद पड़ गया है जिससे उन लोग को फसल को बचाने में एक बहुत ही गंभीर समस्या खड़े हो गई हैं साथ ही साथ लीज के अतिरिक्त खाली शासकीय चारागाह में पत्थर तोड़कर अंधाधुन अतिक्रमण कर मवेशी के चारागाह को कब्जा में लेकर जगह को दुरुपयोग कर आम नागरिकों के साथ खिलवाड़ हो रहा है इसके अतिरिक्त निजी भूमि को क्रय कर बिना लीज के अवैध रूप से पत्थर उत्खनन कर रहे हैं तथा क्रेशर चलने से पूरा कृषि भूमि खराब होने का खतरा बन गया है। जिससे आज फला फूला गांव सूखाग्रस्त हो गया है।
सी एन आई न्यूज राजनांदगांव से रोशन कुमार पटेल की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.