दीपा साहू ने विधानसभा घेराव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील
सीएनआई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू बालोद।कल15मार्च बुधवार को भाजपा द्वारा मोर आवास- मोर अधिकार को लेकर विधानसभा घेराव की रणनीति है।जिसमें प्रदेश भर के कोने कोने से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का हुंकार देखने लायक रहेगा। घेराव के लिए विधानसभावार सभी भाजपा नेताओं के द्वारा कार्यकर्ताओ में ऊर्जा भरने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ताकि हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ रायपुर विधानसभा में जुट सके इसके लिए मंडल,शक्ति केंद्र ,बूथ स्तर तक भाजपा कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक उपस्थिति की कार्ययोजना तैयार की गई हैं ।ग्रामीण स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं को घेराव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही हैं हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती दीपा साहू ने कहा कि उनके द्वारा भी भाजपा से जुड़े सभी बहने एवं भाइयों से अपील की जा रही हैं कि कल15 मार्च के विधानसभा घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भाजपा पार्टी के प्रति अपनी समर्पण एवं निष्ठा का परिचय देते हुए वर्तमान कांग्रेस सरकार के खिलाफ बिगुल बजाकर अपनी विरोध प्रकट कर अपनी आवास को प्राप्त करने के सरकार की घेराबंदी जरूरी है।उन्होंने कहा बिना संघर्ष किये वर्तमान कांग्रेस सरकार गरीबों के आवास को वापस नहीं करने वाला है इसीलिए कमर कस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बारी है जिससे किसी भी भाजपा कार्यकर्ताओं को पीछे नहीं हटना हैं। श्रीमती साहू ने चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब परिवार के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब14 लाख परिवार के लिए आवास छत्तीसगढ़ सरकार को प्रदान किये हैं जिसे छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार जानबूझकर रोक कर केंद सरकार को 14 लाख परिवार की आवास की राशि को केंद्र सरकार को लौटाकर गरीबो को उनके छत से वंचित रखा है।कांग्रेस सरकार की नियत साफ दिख रहा है कि 14 लाख आवास योजना का श्रेय केंद्र सरकार को न मिल जाए ऐसा सोचते हुए आवास को वापस केंद्र को लौटाना भूपेश बघेल की सरकार को हार का भय सता रहा है।श्रीमती साहू ने यह भी कहा कि नवा छत्तीसगढ़ के झूठे सपने दिखाकर कांग्रेस की सरकार अपराध से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ की नींव पर काम कर रहा है जिसे उखाड़ कर फेकना जरूरी हैं।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.