बुनियादी समस्याओं को तरसता जिले के अंतिम छोर पर बसा ग्राम मिस्प्री
जिला मुख्यालय मोहला से मात्र 18 किलो मीटरककिलोमीटर पर स्थित ग्राम मिस्प्री मुलभुत सुविधापानी बिजली सड़क नेटवर्क व उच्च स्तरीय पुलिया निर्माण तरस रहा है!
मिस्प्री से हिडकोटोला, परवीडीह, रामगढ़, भैसबोड पानाबरस मुख्य मार्ग जुड गया है, लेकिन मिस्प्री से अलोन्डी, कोहका, पीटेसुर कोटगुल टीपागढ (महाराष्ट्र) जाने के लिये यह पुल आवागमन के लिये परेशानी का मुख्य कारण है!
छत्तीसगढ़ के नवीन जिला मोहला मानपुर से प्रतिवर्ष माघ महीने में महाराष्ट्र प्रांत में स्थित टीपागढ का मेला दर्शन करने हजारों लोग जाते हैं! समय व दूरी कम लगता है! ग्राम मिस्प्री के अंतिम छोर पर पुलिया निर्माण की मांग लंबे अरसे से ग्रामीण करते आ रहें हैं लेकिन जन प्रतिनिधियों द्वारा मांग अनसुना कर दिये जाने से नाराजगी देखी जा रही है! गांव की महिला श्रीमती दशरथ कचलामें नेबताया कि गांव में लो वोल्टेज, नेटवर्क, पीने के पानी की व उच्च स्तरीयपुलकीसमस्या है! जिसका शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए!
*सी एन आई न्यूज़ मोहला से योगेन्द्र सिगने की रिपोर्ट.......*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.