गाज गिरने से छात्र की मौत, विधायक डॉ केके ध्रुव ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर बंधाया ढाढस...
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कल मौसम ने अचानक करवट ली। कल दोपहर से ही आंधी तूफान सहित गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई। गौरेला पेंड्रा में तो बारिश से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।वही मरवाही क्षेत्र के भर्रीडाड़ ग्राम के एक बच्चे की मौत कल शाम को गाज मारने से हो गई। ज्ञात जानकारी के अनुसार कल भर्रीडाड़ निवासी कक्षा 9 वी में अध्यनरत छात्र शुभम केवट अपने छोटे भाई के बर्थ डे मानने के लिए अपने दोस्तो को बुलाने जा रहा था कि अचानक तेज बारिश के साथ बिजली चमकने व गरजने लगा और वही घर के पास ही उसके ऊपर ही गाज गिर गया जिससे घटना स्थल में ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर आज सुबह ही मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे और उनका ढाढस बंधाया और घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया।उन्होंने मृत परिवार को तात्कालिक रूप से 5000 रुपए की सहायता राशि तुरंत प्रदान की तो वहीं राजस्व अधिकारियों को फोन करके शासन के नियमानुसार मृत व्यक्ति समुचित मुआवजा बनाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जनपद उपाध्यक्ष अजय राय व अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.