थाना-पण्डरिया
धोखाधडी के आरोपियो को रिपोर्ट के चंद घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
आरोपियो द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर किये थे धोखाधडी
आरोपियो द्वारा 07 लोगो से कुल 840000/-रूपये का किये है धोखाधडी
आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर किया गया पेश
गिरफ्तार आरोपी 1. जीवन कामडे पिता स्व. दुखुराम कामडे उम्र 52 साल सकिन टिकरी पारा छुईखदान थाना छुईखदान जिला खैरागढ, छुई. गंडई
2. सीताराम पटेल पिता रम्हऊ पटेल उम्र 57 साल साकिन पाढ़ी थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम*
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.03.2023 को प्रार्थी दर्शन पटेल एवं उनके साथीगण एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराये कि वर्ष 2021 में आरोपी जीवन कामडे एवं सीताराम पटेल ने स्टैंड बैंक में भृत्य के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थीगण से 120000-120000 रू. कुल जुमला 840000/रू. लिये है एवं नौकरी नहीं लगाये है और पैसा भी वापस नहीं कर धोखाधड़ी किया गया है कि रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में अप.क्र.75/23 धारा 420,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में Asi पंचराम वर्मा, प्रआर. मनोज महोबिया,आरक्षक आकाश भोई, उत्तम पटेल, प्रभाकर बंछोर का विशेष योगदान रहा.
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.