महामाया सतं यात्रा का सरस्वती शिशु मंदिर परिवार ने मंगल आरती एवं पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर. -महामाया संंत यात्रा का अभूतपूर्व स्वागत रतनपुर मे किया गया छत्तीसगढ़ के चार प्रमुख तीर्थ स्थलो से 18 फरवरी महाशिवरात्रि से 19 मार्च तक आयोजित इस संत यात्रा का आगमन आज रतनपुर मे हुआ जहा संतो का नगरवासियों ने आतिशी स्वागत किया।
तत्पश्चात संत यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली.जहां प्रत्येक चौक चौराहे पर नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर साधुसंतो की आरती उतार कर उनका आशीर्वाद लिया।संतयात्रा गांधीनगर,भीमचौक,नूतनचौक होते हूए बनियापारा पहुची जहा पर सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर द्वारा आकर्षक रंगोली सजाकर स्वागत की व्यवस्था विद्यालय के व्यवस्थापक डाँ. सुनील जायसवाल के नेतृत्व मे एवं सह व्यवस्थापक सुरेश सोनी के मार्गदर्शन मे किया गया था।विद्यालय के भैया बहनो एवं आचार्य परिवार ने संत समाज पर पुष्प वर्षा करते हुए मंगल आरती उतारकर भारत माता की जयघोष के साथ उनका आशीर्वाद लिया स्वागत समारोह मे विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव,श्रीमती तृप्ति बघेल,श्यामसुंदर तिवारी, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव,श्रीमती मणि फांसे,श्रीमती सीता पोर्ते,श्रीमती माधुरी बैसवाड़े,सूर्यकांत यदु,श्रीमती राजेश्वरी कश्यप सहित बड़ी संख्या मे भैया बहन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.