स्व. बिरबल मसखरे की स्मृति में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का हुआ समापन अतरिया टीम ने जीता ख़िताब।
रायपुर। खैरागढ़ जिले के ग्राम भदेरा(पैलीमेटा) खेल मैदान में स्वर्गीय बिरबल मसखरे की स्मृति में भूनेश्वर मसखरे एवं ग्रामीणों की सहयोग से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पटवारी भूनेश्वर मसखरे के द्वारा उनके पिता स्वर्गीय बिरबल मसखरे के स्मृति में किया गया था।
प्रतियोगिता में खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की 11 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था। प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं फ़ाइनल मैच 1 मार्च बुधवार 2023 को आयोजित किया गया।
फाइनल मुकाबला अतरिया व धोधा के मध्य खेला गया। जिसमें अतरिया ने जीतकर फाइनल मुकाबले में कब्जा किया। मैच में 9 छक्के एवं 7 चौके लगाने जैसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अतरिया के छोटू को मेन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला पंचायत सदस्य विक्रांत सिंह ने कहा स्वर्गीय बिरबल मसखरे जी के स्मृति में उनके पुत्र भूनेश्वर मसखरे के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का बहुत ही शानदार आयोजन करवाया गया है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी और खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर हमारे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे। लगातार ग्रामीण क्षेत्रों से ग्रामों की आर्थिक स्तिथि बढ़ाने व हमारे छत्तीसगढ़ के खेल - खानपान- संस्कृति को महत्व दे रहे है। जिसे आज प्रदेश और देश ही नही विदेश मे भी छत्तीसगढ़ के खेलों की सराहना किया जा रहा है।
गांव के मैदान से निकल कर खिलाड़ी आज अपने गांव और जिले का नाम रोशन करता है।
ग्राम भदेरा के ग्रामीण एवं खिलाड़ियों को कहां कि गांव में मैदान नहीं होने से गांव के बल्लेबाज सूखे तलाब को मैदान बनाकर क्रिकेट की ट्रेनिंग करते हैं।
यह सिर्फ ऐसे ही मैदानों में इनकी ट्रेनिंग होती है।
बड़े बड़े शहर के बल्लेबाज को अच्छे मैदान मिल जाते हैं।
भदेरा मैदान का एक विडियो बनाकर मुझे भेजे मैं दिल्ली तक बात रखूंगा और खैरागढ़ जिले के हर गांव में खेल मैदान की बात रखूंगा।भदेरा गांव के खिलाड़ी किस तरह तलाब के बीच एक पिच पर क्रिकेट खेलते हैं। गांव के युवा के लिए एक खेल मैदान भी जरूरी है। इस तरह का मेल करूंगा।अंत में उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई दिया। साथ ही आसपास क्षेत्र के लोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता टी.के चंदेल ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के आये सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम आयोजित होने पर बधाई दी आस पास में होने वाले खेल के संबंध में संक्षिप्त में बताया। क्षेत्र के सभी आयोजन में शामिल होने का भरोसा दिलाया।
पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों के द्वारा फाइनल मैच की विजेता टीम अतरिया को प्रथम पुरस्कार के 11हजार रुपये एवं ट्राफी दिया गया। द्वितीय पुरस्कार धोधा की टीम को 8000 हजार रुपये एवं ट्राफी वही तृतीय पुरुस्कार बीरूटोला टीम को 5000 रुपये एवं ट्राफी दिया गया। चतुर्थी पुरूस्कार 2000 रूपये एवं ट्राफी दिया गया।प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष, अनिल सिन्हा,संतन साहू, प्रेम लाल साहू,अनुज साहू ,भूनेश्वर सेन , आनंद पटेल,डां.डेरा मसखरे, प्यारे लाल पोर्ते, ग्राम सरपंच अनिल पुलस्त्य, शिव पटेल, युवराज पटेल,नरेशू साहू, रामप्रसाद मेलानी,प्रकाश साहू,जानी मसखरे, पंकज मसखरे,मनहरण मसखरे, दुलार जंघेल, राजू जंघेल,भुवन जंघेल, उत्तम नेताम,मदन मेरावी, कैलाश जंघेल, रोहित जंघेल,बंटी मानिकपुरी,चंदू खिलेश जंघेल,कामुन सेन,उगेश जंघेल ,मिनेश मसखरे,जय राम, मोहित जंघेल सुमित जंघेल,प्रेम जंघेल, पप्पू नेताम, बिट्टू नेताम, राकेश्वर यादव,दुलेश्वर जंघेल, जितेन्द्र जंघेल,आदि आसपास क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज के लिए हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.