एनएसयूआई SM प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा वैष्णव ने कहा कि यह बजट छत्तीसगढ़ के सपनों को साकार करने वाला है। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगर और इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में वृद्धि होगी।
हमारे कका सीएम भूपेश बघेल जी ने सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए यह बजट पेश किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़ी तमाम मूलभूत सुविधाओं को एक जगह केंद्रित कर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पूरे छत्तीसगढ़ का दिल जीत लिया है, छत्तीसगढ़ की जनता जैसा चाहती थी वैसा ही बजट उनकी झोली में डालने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने कर दिया है गरीब मजदूर किसान आज चाहता है कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा बने क्योंकि कका है तो कहे कि चिंता है।
नेहा वैष्णव ने बजट के बारे में आगे बताते हुए कहा कि इस बजट में युवाओं के हित में 2500रूपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। इसके अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास के लिए भी खास घोषणाएं की है जिसमें सबसे खास बात यह है कि 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय 807 करोड़ रुपये, राज्य में 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालय 200 करोड़ रुपये, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 990 करोड़ रुपये देंगे। जिसका लाभ पूरे प्रदेश के नागरिकों को दिया जाएगा।
नेहा वैष्णव ने बताया कि हमारे मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका दीदी लोगों के हित में भी बड़ा फैसला लिए है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु 10,000 रुपये प्रतिमाह, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु 7500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। आंगनबाड़ी सहायिका हेतु 5000 रुपये प्रतिमाह, मितानीनों के लिए 2200 रुपये अतिरिक्त प्रतिमाह देंगे। इसी प्रकार ग्राम कोटवारों के लिए सेवा भूमि के आधार पर 3000, 4500, 5500, 6000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। ग्राम पटेलों के लिए 3000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह ऐतिहासिक फैसला है सीएम भूपेश बघेल जी ने है हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है।
छत्तीसगढ़ की मिट्टी चाहती थी कि जब छत्तीसगढ़ के विकास की बात हो तो किसान सर्वोपरि हो और आज वो भूपेश बघेल जी ने कर दिया।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.