अर्तराजींय स्तर पर गांजा की तस्करी मोटर सायकल में 07 कि.ग्रा. गांजा 01 आरोपी गिरफतार उडिसा से मध्य प्रदेश गांजा की तस्करी रतनपुर पुलिस द्वारा 01 आरोपी गिरफतार ।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.....पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर जिले का चार्ज लेते ही माह फरवरी 2023 से अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहुलदेव शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना प्रभारी रतनुपर कृष्णकांत सिंह के द्वारा थाना पदभार संभालते ही अवैध शराब कारोबारियो पर कार्यवाही जारी रखतें आज दिनांक 13.अप्रैल सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा मोटर सायकल में भरकर रतनपुर होते पेंड्रा मार्ग में जाने की सूचना है,सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा थाना से सउनि ओकांर बंजारे के टीम गठित कर उक्त सूचना की तस्दीकी हेतु रतनपुर से लालपुर तक पेंड्रा मार्ग में सिविल टीम में जवान तैनात किया जो प्राप्त सूचना के मुताबिक एक मोटर सायकल लाल रंग का एचएफ डिलक्स में एक व्यक्ति मोटर सायकल मे पीछे में बोरी में रखा हुआ, मोटर सायकल काफी तेज रफ्तार में जा रहा था संदेह के आधार पर सउनि बंजारे मय थाना स्टाफ के घेराबंदी कर घांसीपुर के पास रोककर पूछताछ पर भागने का प्रयाश कर रहा था, सक्ती से पूछने पर मोटर सायकल में बोरी में रखा हुआ गांजा वजनी 07 कि.ग्रा. होना बताया नाम पता पूछने पर अपना नाम किशोर मजूमदार पिता पुलीन मजूमदार उम्र 38 साल साकिन एमव्ही 58 बापन पाली थाना पोडिया जिला मलकानगरी उडिसा मौके पर एनडीपीएस के संपूर्ण कार्यवाही किया तथा मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उडीसा से मध्य प्रदेश बिक्री करने हेतु ले जाना बताया । जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 07 कि.ग्रा. 01 नग टच विवो मोबाईल , नगदी रकम 500 रू , घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल ,को जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेस किया हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.