अमानक साइलेंसर पर कोरिया पुलिस की कार्यवाही।साइलेंसर से फ़र्राटेदार आवाज़ निकालने वाले बाइकर्स के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
कई दिनों से शहर में फर्राटेदार बाइक सवारों की शिकायत मिल रही थी । इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित कुमार झा के मार्गदर्शन में एसडीओपी कविता ठाकुर, सिटी कोतवाली बैकुंठपुर एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दोपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलने वालों बाइक सवारों पर मोटर यान अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की गई ।
इस कार्यवाही में 07 वाहनों का अमानक साइलेंसर निकलवा कर चालानी कार्यवाही करते हुए पाँच-पाँच हजार रुपए का चालान शुल्क वसूल किया गया एवं मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त किया गया तथा साथ ही भविष्य में दोबारा इस तरह के साइलेंसर का उपयोग नहीं करने हेतु समझाइश दी गई।
गौरतलब है कि कुछ दो पहिया वाहन जिसमें खासकर बुलेट में लोग कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर को हटाकर मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर रहे हैं जो गैरकानूनी है एवं अत्यधिक आवाज के कारण सड़क में चलने वाले लोग विचलित हो जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ,जिस पर रोक लगाने हेतु यह कार्यवाही की गई है ।
कोरिया पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ।वाहन मालिकों एवं चालकों से अपील है कि इस तरह के वाहन सड़क पर लेकर ना आएं।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*बैकुंठपुर,कोरिया,एमसीबी छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.