जिले के अग्निशमन विभाग ने निकाली जन-जागरूकता रैली, राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक…..।
आज ही के दिन विक्टोरिया डॉक मुंबई बंदरगाह में 14 अप्रैल 1944 को जहाज एसएस फोर्ट स्टिकिन बॉम्बे कार्गो में मालवाहक विस्फोटक सामग्री एवं युद्ध उपकरण भरे हुए थे। जिसमें अचानक ही भयावह आग लग गई थी, जिसमें लगभग 66 अग्निशमन कर्मी आग बुझाते हुए हादसा में शहीद हो गये थे। इन्हीं शहीद अग्निशमन कर्मी की स्मृति में भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह का सुभारम्भ आदरणीय सम्भगीय सेनानी श्री राजेश पाण्डे द्वारा नगर सेना कर्यालय बैकुंठपुर से किया गया फायर डेमो रैली कलेक्टर परिसर से हरी झंडी श्री अनिल कुमार सिदार अपर कलेक्टर एवं सुखदेव राम बेक द्वारा सुरु की गई रैली कलेक्टर परिसर से ओड़गी नाका,घडी चौक , SECL चौक होते हुवे रैली पूर्ण शहर प्रदर्सन किया गया जिसमे प्रशाशन ,मीडिया ,आम जनता ने बढ़ चढ़ के हिंसा लिया जिसमे श्री संजय गुप्ता जिला सेनानी कोरिया के मार्ग दर्शन में फायर स्टेशन प्रभारी बबलू प्रसाद ,भरतराम रवि ,नन्द रजवाड़े ,ड्राइवर ,ऑपरेटर ,फायर मेन सभी ने भव्य रैली के माध्यम से अग्निशमन विभाग एवं अग्नि सुरक्षा के लिए जागरूक किया
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*बैकुंठपुर कोरिया,एम सी बी छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.