पुलिस कप्तान का निजात अभियान बना पुलिस की अवैध कमाई का जरिया.अवैध शराब पकड़ कर छोड़ने के एवज में ले लिया 50 हजार
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर रिपोर्टर………..जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के कुछ ही दिनों के भीतर नशे के खिलाफ निजात अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत जिले के सभी पुलिस थानों में सकारात्मक तरीके से नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर शिकंजा करते हुए उनकी धरपकड़ की जा रही है। निजात अभियान के तहत जिले के पुलिस महकमे को अपेक्षित सफलता भी मिल रही है परंतु कुछ थाना क्षेत्र में निजात अभियान को जरिया बनाकर अवैध वसूली का खेल भी पुलिसकर्मियों द्वारा खेला जा रहा है। मामला कोटा थाना क्षेत्र के कुँवारीमुड़ा में कोटा पुलिस द्वारा मुखबिर के सूचना पर अवैध शराब पकड़ने गई थी, जहा बुधवार को कुँवारीमुड़ा निवासी राहुल प्रजापति पिता पंचराम प्रजापति के घर से एक प्लास्टिक के गेलन में पुलिस को अवैध महुआ शराब भी मिला शराब के साथ युवक को थाना भी लाया गया ,शराब में पकड़े गए आरोपी की माने तो कार्यवाही नहीं करने के एवज में पहले कोटा थाने में पदस्थ एक एसआई व साथ मे एक कांस्टेबल के द्वारा पहले 70 हजार माँगा गया उतना रकम नहीं दे पाने पर 50 हजार रुपए में मामला सेट कर छोड़ दिया गया।अवैध शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 36 च लगाकर डिस्पोजल व 100 ml शराब के साथ पकड़े जाने का धारा लगाकर छोड़ दिया गया। आपको बता दें बिलासपुर जिले के कप्तान द्वार अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत लगातार सभी थाना क्षेत्र में कार्यवाही किया जा रहा है, लेकिन कोटा थाना में निजात अभियान का पुलिस वाले गलत फायदा उठा रहे है।बहरहाल कोटा थाने में नवनियुक्त प्रभारी को ऐसे कर्मचारी का शिकायत तत्काल उच्चाधिकारियों से करनी चाहिए,पुलिस अधीक्षक के निजात अभियान को तभी सामाजिक और कानूनी सफलता मिल सकती है जब पुलिस समाज के लोगों को नशे की बुराइयों के विषय में जागरूक कर ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। निजात अभियान का लक्ष्य लोगों को और समाज को नशे की बुराइयों से बचाना है लिहाजा आम जनता और जनमानस को भी इस अभियान से जोड़ते हुए इसकी सफलता सुनिश्चित की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.