साल्हेवारा में हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया गया।
साल्हेवारा / खैरागढ़। वनांचल साल्हेवारा के भिन्न भिन्न चौक में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री हनुमान प्राकट्य दिवस(जन्मोत्सव) व हनुमान भक्तो द्वारा प्रसाद वितरण व शर्बत समस्त आने वाले भक्तगणों को पिलाया जा रहा है।स्थानीय बस स्टैंड साल्हेवारा में हनुमान मंदिर में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहित रजक व हनुमान भक्त इन समस्त कार्यो की पूर्ति की देखरेख में व्यस्त है व अन्य अगले चौक में अनाज व अन्य सामग्री व्यसायी नोहर सोनवानी व अन्य भक्तगण पूरे उल्लास व प्रसन्नता के साथ हनुमानजी की भक्ति व प्रसाद वितरण में मशगूल है व रोड से हर निकलने वाले राहगीरों को समीप बुलवाकर हनुमानजी का प्रसाद वितरण कर रहे है।स्थानीय बस स्टेंड साल्हेवारा में इस शुभ अवसर पर रामायण मण्डली का भी आयोजन किया गया है हनुमानजी के जन्मोत्सव में दर्शनार्थियों व श्रधालुओ का तांता लगा हुवा है व इस जन्मदिन पर हनुमानजी को अपनी भक्तिरूपी भेंट चढाकर उनसे अपने मनोरथ व आवश्यकताओं के पूर्ण करने का आशीर्वाद मांग रहे है।इस अवसर पर कई भक्त हनुमान चालीसा,कोई कोई बजरंग बाण का पाठ कर व कोई विभिन प्रकार के प्रसाद व लड्डू,केला मिठाई आदि अर्पित कर उन्हे रिझाने का प्रयास कर रहे है
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.