वर्षों से लगी आस कब बनेगी सड़क.....
बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर जिले के बेलगहना तहसील क्षेत्र का एक गांव भेलवाटिकरा जो कि सत्तीबहरा ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम है। आजादी से लेकर अब तक एक सड़क के लिए तरस रहा। यहाँ तक कि लोग चुनाव बहिष्कार की बात करने लगे हैं।
जी हां यह एक ऐसा गांव है जहां स्कूल है आंगनबाड़ी है सेना, वकील, डॉक्टर, पुलिस, पी डब्ल्यू डी विभाग जैसे पदों पर बैठे लोग हैं इनके प्रयासों पर सरकार व प्रशासन की अनदेखी से यह गांव आज तलक एक सड़क को तरस रहा है।
इस संबंध में जनपद सदस्य बेलगहना प्रभात कुमार पाण्डेय ही एक उम्मीद की किरण नजर आए हैं जिन्होंने डब्ल्यू बी एम सड़क बनवाने अपना पूरा जोर लगा दिया है। इस संबंध में बातचीत पर जनपद सदस्य ने कहा की हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य होता है अपने क्षेत्र का विकास करना और मैं इसके लिए अनवरत कार्य कर रहा हूँ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.