लिटिया के आंगन बाड़ी केंद्र के बच्चो को जारी हुआ स्थाई जाति प्रमाणपत्र
(स्कूलों में अध्ययनरत बच्चो के बाद आंगन बाड़ी केंद्रों को किया लक्ष्य)
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री डोमन सिंह की पहल
राज्य शासन द्वारा शालाओं में अध्ययन रत छात्रों को जाती प्रमाण पत्र बनाए जाने के निर्देश के बाद कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन में राजनांदगांव तहसील के आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत बच्चो को भी जाति प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देशन और एसडीएम अरुण वर्मा के मार्गदर्शन में महिला एवम बाल विकास विभाग के सहयोग से तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने ग्राम लिटियाआ के आंगन बाड़ी के बच्चो को लक्ष्य निर्धारित कर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जा रहा है। आज कलेक्टर श्री डोमन सिंह के हाथो जिला कार्यकाय सभा कक्ष में आंगन बाड़ी केंद्र के 06 बच्चो को स्थाई सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने बताया की ग्राम लिटीया के आंगनबाड़ी केंद्रों के 163 बच्चों को जाती प्रमाण पत्र बनाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसमे से 50 बच्चो की जाती प्रमाण पत्र तैयार किए जा चुके है। स्कूलों में कक्षा छटवी से बारहवीं के राजनांदगांव जिले में 85% छात्रों को जाती प्रमाण पत्र बनाया जा चुका है। राजनांदगांव विकासखंड में कक्षा छटवी से बारहवीं तक 27273 के छात्रों को लक्षित किया गया था जिसमे से 90% छात्रों का प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.