राजनांदगांव - पिछले दिनों कोसरिया यादव समाज सर्किल पेटेश्री का वार्षिक संगोष्ठी ग्राम खपरीकला में हर्षोल्लास सम्पन्न हो गया । जिसमें राजनांदगांव सहित दुर्ग, खैरागढ़ व मानपुर मोहला जिला के जिला पदाधिकारीगण भी विशेष रूप से उपस्थित होकर यादवी एकता का परिचय दिये है । सर्किल के स्वजातीय बंधुओं के द्वारा ग्राम खपरीकला में भगवान श्री राधाकृष्ण की प्रतिमा सुसज्जित कर मांगलिक कलश यात्रा राऊत नृत्य मंडली के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे । कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री बोधन यादव संभागाध्यक्ष दुर्ग सहित आमंत्रित अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कंसूराम यादव जिला अध्यक्ष राजनांदगांव के द्वारा किया गया है । विशेष अतिथियों में श्री के.आर. यादव संरक्षक, पद्मश्री फूलबासन यादव, श्री रामाधार यादव जिला अध्यक्ष मानपुर मोहला, श्री पंचराम यादव जिला उपाध्यक्ष खैरागढ़, श्री कमलेश यादव जिला युवा अध्यक्ष राजनांदगांव, श्रीमती विनीता यादव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री राधेलाल यादव, श्री महेश यादव, श्री हिरामन महेश्वरी अध्यक्ष ग्राम विकास समिति खपरीकला, श्री रामचन्द्र कंवर सरपंच खपरीकला आदि थे । उसी प्रकार समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव के साथ श्री महेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव तथा श्रीमती जयश्री साहू भी उपस्थित थी ।
आमंत्रित माननीय मधुसूदन यादव पूर्व सांसद ने कहा कि समाज हमें विशेष पहचान देता है इसके संरक्षण और रचनात्मक गतिविधियों में हमें मिल जुलकर काम करना चाहिए ताकि समाज की संगठनात्मक एकता बनी रहे । संभागाध्यक्ष श्री बोधन यादव ने कहा कि यदुवंश की गरिमा को बनाये रखने के लिए ब्रह्माण्ड नायक श्री कृष्ण की बताये रास्ते को आत्मसाध करने की बात कही तथा समाज में व्याप्त नशा मुक्ति अभियान को अनिवार्यत कड़ाई से लागू करनी की बात कही । पद्मश्री फूलबासन यादव ने महिला एवं युवा मण्डल को परिवार और समाज की महत्वपूर्ण धूरी बताते हुए कहा कि घर परिवार व समाज की आर्थिक स्तर को मजबूत बनाने के लिए घर बैठे छोटे- छोटे कुटीर उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया । समापन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव ने कहा कि समाज में व्याप्त संकीर्ण विचार धाराओं से ऊपर उठकर पुरानी एवं रूढि़वादी परम्पराओं को खत्म करते हुए नये विचार धाराओं का सृजन करने की बात कही तथा समाज में मृत्यु भोज की अनिवार्यत को खत्म करने पर विशेष जोर दिया । कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री कंसूराम यादव ने समाज में शिक्षा पर जोर देते हुए खर्चीली शादी से बचते हुए आदर्श विवाह को अपनाने की बात कही साथ ही समाज विरोधी तत्वों से समाज को बचाये रखने की अपील की । सभा को महेन्द्र यादव जिला पंचायत सदस्य, रामाधार यादव जिलाध्यक्ष मानपुर- मोहला, श्री पंचराम यादव उपाध्यक्ष खैरागढ़ ने भी सभा को संबोधित किया ।
आमंत्रित अतिथियों में श्री हरिश यादव उपाध्यक्ष दुर्ग, प्रितम यादव जिला युवा अध्यक्ष दुर्ग, ओमप्रकाश यादव महामंत्री मानपुर मोहला, श्री धनेश यादव, ईश्वर लाल यादव, दुखी राम यादव मानपुर मोहला, श्री के.आर. यादव, महेश यादव, शीलू राम यादव, फगुवा राम यादव, मदन यादव, सुखचरण यादव, शोभा यादव, अशोक यादव, कमलेश यादव, अलखराम यादव, छबिल यादव, केदार यादव, भीखम यादव, चिंताराम यादव, रेखचंद यादव राजनांदगांव आदि विशेष रूप से उपस्थित थे ।
सर्किल कोसरिया यादव समाज पेटेश्री के अध्यक्ष श्री सुरेश यादव, मेघू राम यादव उपाध्यक्ष, श्री हेमचंद यादव सचिव, श्री अनिल यादव सहसचिव, श्री राजू यादव कोषाध्यक्ष, श्री रामखिलावन यादव युवा अध्यक्ष, श्री दिलबहार यादव युवा उपाध्यक्ष, श्री प्रवीण यादव सहसचिव, श्री रूपेश यादव युवा सह सचिव, श्री धीरज यादव संरक्षक, महिला मंडल के श्रीमति सुनिता यादव अध्यक्ष श्रीमती अश्वनी यादव उपाध्यक्ष, हेमलता यादव सचिव, दुलारी यादव सहसचिव, सुलोचना यादव, कोषाध्यक्ष सहित पचगईया प्रमुखों एवं क्षेत्र के सामाजिक बंधुंओ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहभागिता प्रदान किये है ।
मो - ९८२७४६१६८३
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.