बैगा महिला सातो बाई की पेट में था दस किलो का गोला, जिला अस्पताल में हुआ सफल आपरेशन
बैगा महिला की पति रतिराम ने इस उपचार के लिए आभार जताया और कहा- मैने डाक्टरों के रूप में भगवान को देखा है
कवर्धा, 5 अप्रैल 2023। कवर्धा जिला अस्पताल में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति सातो बाई के पेट का सफल आपरेशन हुआ है। डाक्टरों की टीम ने पेट से 10 किलो गोला निकाल कर सातो बाई बैगा को नया जीवन दिया है। जिला चिकित्सालय में पहली बार इतनी बड़ी गोला को आपरेशन टीम ने निकाला है। चिकित्सकों की टीम ने सफल ऑपरेशन कर ओवेरियन सिस्ट बच्चादानी तथा एक अन्य मांस की गोला लगभग वजन 10 किलो से ऊपर को निकालकर सफल ऑपरेशन किया। जिला अस्पताल ने आपरेशन के बाद हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच के लिए बाहर भेजा है।
बैगा महिला की पति रतिराम ने इस सफल आपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम के प्रति आभार जताया है। उनका कहना है कि मैने डाक्टरों के रूप में भगवान को देखा है। आज डाक्टरों की मदद से मेरी पत्नी को नया जीवन दान मिला है और वह जल्द ही सही सलामत घर लौट आएगी। इधर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी ने सिविल सर्जन डॉ एम सूर्यवंशी एवं अस्पताल सलाहकार सुश्री रीना सलूजा तथा ऑपरेशन टीम को बधाई प्रेषित किया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.