सिरपुर_सर्व समाज से कांसा का बरतन थाली कटोरी को दान में लेकर विश्व का सबसे बड़ा बूढ़ादेव का निर्माण कांसा धातु से किया जाएगा। बुढ़ा देव महा यात्रा का यह दूसरा चरण है।
महासमुंद। सर्व समाज से कांसा का बरतन थाली कटोरी आदि लेकर विश्व का सबसे बड़ा बुढा देव की मूर्ति का निर्माण किया जाएगा जो कांसे के धातु से बनेगा। इससे पहले पुरखा देवता बूढ़ादेव के लिए हर गांव शहर के देवता स्थल से मिट्टी मंगाई गई थी जिसे रायपुर के बूढ़ा तालाब पर देवठाना चौरा का निर्माण किया गया था जिसे देश विदेश के लोगों ने मीडिया के माध्यम से जाना इसी उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में सर्व समाज से कासा दान करने के लिए आह्वान किया है छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने के लिए यह संस्था लगातार काम कर रही है इस यात्रा का उद्देश्य बुढ़ा देव का कासा का मूर्ति विश्व प्रसिद्ध निर्माण करना है समाज को एकत्रित करना इस कार्यक्रम का समापन 8 अप्रैल 2023 को बूढ़ा तालाब रायपुर में किया जाएगा इस यात्रा की जानकारी दानेश साहू छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना तुम गांव खंड का अध्यक्ष के द्वारा दिया गया। इस यात्रा में रामप्रसाद अध्यक्ष आदिवासी समाज सि रपुर खंड जय लाल ध्रुव कोषाध्यक्ष सुशील नेताम सचिव पंचराम ध्रुव खंड प्रधान देवेंद्र ध्रुव समाज सेवक आदि गणमान्य नागरिक शामिल थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.