थाना रेंगाखार ग्राम चमारी होम थिएटर ब्लास्ट के घायलों को कबीरधाम पुलिस के जवान/एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया रक्तदान।
घायल के ऑपरेशन के लिए ओ पॉजिटिव O+ रक्त की थी आवश्यकता।
कबीरधाम जिले के थाना रेंगाखार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चमारी में दिनांक - 03/04/2023 के करीबन् 09/00 बजे होम थिएटर ब्लास्ट होने से घर में निवासरत
1. हेमंद्र मेरावी पिता मेहर मेरावी उम्र 30 वर्ष ग्राम चमारी थाना रेंगाखार जिला कबीरधाम एवं
2. राज कुमार पिता मेहर उम्र 32 ग्राम चमारी थाना रेंगाखार के दोनों भाइयों की उक्त होम थिएटर ब्लास्ट से मृत्यु हो गई थी, तथा परिवार के 03 गंभीर रूप से घायल सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल कबीरधाम में चल रहा है, तथा परिवार के 01 सदस्य को रायपुर रेफर किया गया है। घटना में गंभीर चोटें लगने से घायल सदस्य का काफी खून बह गया था, उक्त घायल को डॉक्टरी सलाह के अनुसार ऑपरेशन किया जाना है, जिसे खून की अत्यंत आवश्यकता पढ़ने की जानकारी कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह को प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में कबीरधाम पुलिस के जवानों के द्वारा घायल को रक्तदान कर घायल की जान बचाने में अपनी अहम योगदान दिया गया, साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर पुलिस टीम के द्वारा हर संभव प्रयास करने आश्वासन दिया गया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.