अभाव मे भी भाव को जिंदा रखने का नाम अबंडेकर है
रतनपुर सी ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर......सरस्वती शिशु मंदिर रतनपुर मे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर विद्यालय के भैया बहनो.ने समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान को याद करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किया।बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव ने कहा की बाबा साहेब एक प्रसिद्ध राजनीतिक नेता, दार्शनिक, लेखक, अर्थशास्त्री, न्यायविद्, बहु-भाषाविद्, धर्म दर्शन के विद्वान और एक समाज सुधारक थे, जिन्होंने भारत में छूआछूत और सामाजिक असमानता के उन्मूलन के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उनका मानना था कि अस्पृश्यता को हटाए बिना राष्ट्र की प्रगति नहीं हो सकती है। अभाव मे पलकर भी उन्होंने अपने भावो को जिंदा रखा और सविंधान निर्माता तक के सफर को सफलतापूर्वक पूरा किया।आज हम समाजिक समरसता के पुरोधा को अपने भावांजलि समर्पित करते है। इस अवसर पर डोंगरगढ़ भाजपा मंत्री श्रीमती वत्सला श्रीवास्तव, श्रीमती तृप्ति बघेल, श्याम सुंदर तिवारी,श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती माधुरी बैसवाड़े,कु कीर्ति कहरा,तुषार गुप्ता,श्रीमती राजेश्वरी कश्यप। राजू परधान,सहित विद्यालय के भैया बहन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.