विश्व हास्य दिवस 2023 विषेश
हंसी मन की गांठे बड़ी आसानी से खोल देती है।
मेरे मन की ही नहीं, तुम्हारे मन की भी।
महात्मा गाँधी
सी एन आइ न्यूज़ -पुरुषोत्तम जोशी ।
विश्व हास्य दिवस हर वर्ष मई माह के पहले रविवार को मनाया जाता है।
आज 7 मई को पूरे विश्व में उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हास्य दिवस मनाया जा रहा है।
इस दिन दिल खोलकर हंसिए और लोगों को हंसाए ,हंसना जीवन के लिए किसी दवा से कम नहीं है, और इसमें किसी प्रकार का खर्च भी नहीं होता हैं ।
दुनिया में हंसी और खुशी से बड़ी कोई भी दूसरी शक्ति नहीं हैं ।
आमतौर पर आज के समय में हमारे साथ अनेकों समस्याएं होती हैं ।इन समस्याओं को लेकर हम परेशान होते हैं ।इन समस्याओं का समाधान हंसी खुशी के साथ निकालें।
हंसी खुशी रहने वाला व्यक्ति स्वयं तो स्वस्थ रहता है, अपने आसपास रहने वाले लोगों को खुश रखता है ।
यदि हम दिन में 10-15मिनट बेफिक्र हंसते हैं तो अनेकों बिमारीयों से राहत पा सकते हैं ।
विश्व हास्य दिवस के प्रणेता मदन कटारिया ने 11जनवरी 1998 को मुंबई में विश्व हास्य दिवस मनाने की शुरुआत की।
तब से विश्व हास्य दिवस हर वर्ष मई माह के पहले रविवार को मनाया जाता है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.