सिवनी मध्यप्रदेश
दसवीं बारहवीं में फेल विधार्थियों को मिलेगा एक और मौका
31 मई से 15 जून तक छात्र छात्राएं भर सकेंगे आवेदन माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी की गाइडलाइन
दसवीं बारहवीं कक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ दिन पहले घोषित किया है। अब फेल विधार्थियों को साल बचाने का मंडल एक और मौका देने जा रहा है। गाइडलाइन के साथ ही मंडल की तरफ़ से पूरक परीक्षा की तारीख घोषित की गई है।
सी एन आई न्यूज/ सिवनी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विधार्थियों से आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 31 मई से परीक्षा फार्म के लिए लिंक खोली जाएंगी। छात्र छात्राओं के सामने 15 जून तक आवेदन करने का समय है। मंडल ने 17 जुलाई से दोनों कक्षाओं की पूरक परीक्षा रखीं है। अधिकारियों के मुताबिक, आवेदन प्राप्त होने के बाद परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे।25 मई को मंडल ने दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया था। इस बार दसवीं में बेस्ट फाइव योजना के अंतर्गत परीक्षा परिणाम आया है। इसके तहत छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होता है और उसका परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में यदि छात्र अनुत्तीर्ण विषय की पूरक परीक्षा देना चाहे, तो उसी सत्र की पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा।
31 मई से भर सकेंगे परीक्षा फार्म
विधार्थी 31 मई से 15 इ2023 तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।पूरक पात्र छात्र एमपी आनलाइन कियोस्क के माध्यम से फार्म भर सकते है। साथ ही शिक्षण संस्था के माध्यम से नियमित तथा स्वाध्यायी छात्र पूरक परीक्षा के आवेदन कर सकते है।
गाइडलाइन व टाइम टेबल जारी
दसवीं में केवल एक विषय तथा बारहवीं में दो अनुत्तीर्ण विषय की परीक्षा विधार्थी दे सकेंगे बारहवीं की पूरक परीक्षा सोमवार 17 जुलाई तथा दसवीं की पूरक परीक्षा 18 जूलाई से 27 जुलाई 2023 तक सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगी। मंडल ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन व टाइम टेबल जारी कर दिया है।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.