Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, May 31, 2023

खुज्‍जी विधानसभा में 6 नई आंगनबाड़ी केंद्रों की स्‍थापना की तैयारी, 12 पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू के अथक प्रयासों से मिली सौगात

 खुज्‍जी विधानसभा में 6 नई आंगनबाड़ी केंद्रों की स्‍थापना की तैयारी, 12 पदों पर भर्तियों के विज्ञापन जारी 

विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू के अथक प्रयासों से मिली सौगात


सडक चिरचारी..

खुज्‍जी विधानसभा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायतों को नए आंगनबाड़ी की सौगात मिली है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू की अनुशंसा पर शासन ने नव आंगनबाडि़यों के लिए कार्यकर्ता व सहायिका का पद सृजित कर भर्ती प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है। इस सत्र से ही ग्राम पंचायत शिकारीटोला, गेरुघाट, किड़काड़ीटोला, पंडरापानी, जैतगुंडरा, गोपालपुर में नया आंगनबाड़ी केंद्र शुरु हो जाएगा।

नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्‍थापना की जानकारी पाकर ग्रामीणों में हर्ष व्‍याप्‍त है। ग्रामीणों ने कहा कि - क्षेत्र में अपने दौरे के बीच विधायक श्रीमती छन्‍नी साहू जी ने हमारी बातों को विस्‍तार से सुना। वे यहां गांवों में रात रुकीं और मूलभूत आवश्‍यकताओं सहित जरुरी विषयों पर चर्चा उन्‍होंने की थी। उनके इसी दौरे के बीच हमने नए आंगनबाड़ी केंद्रों की मांग रखी थी। विधायक ने इस पर तत्‍काल संज्ञान लेकर अनुशंसा किए जाने के साथ ही उच्‍चस्‍तरीय प्रयास का आश्‍वासन दिया था। आज नये केंद्रों की स्‍थापना की तैयारियां शुरु हो गई हैं। निश्चित ही यह हमारी विधायक के अथक प्रयासों और उनके लगन का परिणाम है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने मुख्‍यमंत्री श्री भूपेश बघेल, महिला एवं बालविकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या का आभार व्‍यक्‍त किया है। 

6 नए आंगनबाड़ी केंद्र शुरु किए जाने को लेकर प्रशासन ने 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 6 सहायिका के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके तहत ग्राम पंचायत शिकारीटोला के शिकारीटोला, ग्राम पंचायत गेरुघाट के मंगियाटोला व किड़काड़ीटोला, पंडरीपानी के पंडरापानी टोला, जैतगुंडरा के  मोरकुटुंब, व गोपालपुर के बजरंगपुर भांटापारा में नया आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होगा। इन केंद्रों के संचालन से गर्भवतियों, माताओं और नवजातों को पोषण मिल सकेगा। इसके साथ ही छोटे बच्‍चों को लेकर सरकार की संवेदनशील योजनाओं का लाभ भी उन्‍हें मिलेगा। 

विधायक श्रीमती छन्‍नी चंदू साहू ने नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्‍थापना को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल व महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेडि़या का आभार व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने कहा कि – ग्रामीणों ने विषय सामने रखा था। हमने तत्‍काल उस पर कार्यवाही शुरु की। हमारी सरकार की मंशा आखिरी गांव और आखिरी व्‍यक्ति को विकास से जोड़ने की है। उन्‍होंने हमारी आवश्‍यकताओं पर गौर किया और यह कार्य सफल हो सका। ग्रामीणों की मांग अब पूरी हो रही है और निश्वित ही इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। 

ब्लाक कांग्रेस छुरिया अध्यक्ष रितेश जैन, जिला पंचायत सदस्य रामछत्री चंद्रवंशी, जिला कांग्रेश महामंत्री विपिन यादव, विधायक प्रतिनिधी डॉक्टर प्रकाश शर्मा, चंद्रिका वर्मा, ब्लाक कांग्रेश उपाध्यक्ष जयपाल यादव, राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधी एकनाथ सिन्हा, सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मेंद साहू, जनपद  सदस्य  कन्हैया कोले, अमित अग्रवाल, प्रकाश शर्मा, सुरेश शोरी, गजेंद शोरी, बलवंत शोरी, डूमेश्वर साहू, दीनू साहू, कीर्तन मंडावी, बाली मंडावी, सावंत मंडावी, सरपंच पंडरापानी कल्पना मंडावी, युनूस कुमार, संतु मंडावी,  नरसिंग़ मंडावी, राजकुमार साहू, कीर्तन साहू, सरपंच सेवक राम सहारे ,नोहर दास, राम दास मानिकपुरी, सरपंच गेरुघाट विशाखा कोमरे, सेवकराम साहरे, लक्ष्मी लाल, बीरबल, चेतन कुंजाम, कबीर मंडावी, रामलाल नेताम, भुवन मंडावी बेदराम सहित नागरिकगणों ने मुख्‍यमंत्री, महिला एवं बालविकास मंत्री सहित विधायक छन्‍नी साहू का आभार व्‍यक्‍त किया है।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad