राजनांदगांव
8 सूत्रीय मांगों को लेकर डोंगरगांव के राजस्व पटवारी बैठे हड़ताल में
किसानों का कार्य होगा प्रभावित
डोंगरगांव-
पूरे प्रदेश में 15 मई से राजस्व पटवारियों का अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो चुका है। अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे डोंगरगांव के राजस्व पटवारियों ने बात चीत के दौरान बताया कि 24 अप्रैल को रायपुर में एक दिवसीय चेतावनी आंदोलन के रूप में बैठक हुआ था और अपनी मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भी सौंपा था। साथ ही कहा था कि 15 मई तक अगर मांगे पूरी नही हुई तो अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाएंगे। किंतु 15 मई तक सरकार के तरफ से कोई आश्वासन नही मिलने पर ब्लॉक के पटवारी तहसील ऑफिस के सामने बैठे हैं ।
प्रदेश पटवारी संघ ने 24 अप्रैल 2023 को नया रायपुर मे प्रान्त स्तरीय एक दिवसीय आंदोलन मे प्रदेश के पदाधिकारीयो ने अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया गया था जिसमे सभी ने अपनी सहमति दी।
प्रदेश के पटवारी वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन बढ़ाना,संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता,, अतिरिक्त प्रभार मे वेतन का 50% मिलना चाहिए ,मुख्यालय निवास की बाध्यता खतम हो, स्नातक वालो को ही पटवारी बनने हेतु पात्रता, बिना विभागीय जांच के रिपोर्ट दर्ज न करने सम्बंधित 8 मांगो को लेकर 15 मई से हड़ताल में बैठे हैं। साथ ही डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि अगर 8 मांगे पूरी नही होती है तो राजस्व पटवारी संघ उग्र आंदोलन करेगी और भूख हड़ताल पर बैठेगी। डोंगरगांव राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष योगेश्वर सहारे ,राजीव श्रीवास्तव,संजय यदु,अशोक देवांगन,अजय सिंह राणा,नीरज द्विवेदी,वीरेंद्र साहू,नीरज तिवारी,तरुणेन्द्र निर्मल,रवि शर्मा,रमेश साहू,बाबूलाल देवांगन,प्रशांत सिंह राजपूत,दशरथ देवांगन,निखिल थावरे,दीपेंद्र ठाकुर्,मूलचंद लाटिया,विजयंत चौरसिया,अभिलाष गुप्ता
चमन रामटेके,तृप्ति कोसरिया,श्वेता चंद्राकर,सुमन चंद्रवंशी,राधिका चंद्रवंशी,ममता कँवर,त्रिवेणी सिन्हा ,पल्लवी ध्रुव,अनामिका भट्ट किरण छत्री आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.