Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, May 18, 2023

मंडी अध्यक्ष ने पुलिया निर्माण का किया भूमिपूजन-ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री,क़ृषि मंत्री,मंडी अध्यक्ष का जताया आभार

 मंडी अध्यक्ष ने पुलिया निर्माण का किया भूमिपूजन-ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री,क़ृषि मंत्री,मंडी अध्यक्ष का जताया आभार



बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा 

बिलासपुर ---कोटा विधानसभा क्षेत्र के धनुहार गोंड बाहुल्य ग्राम पंचायत शक्तिबहरा के आश्रित ग्राम बरभाटा मे धनुहार पारा से अमामुड़ा केंदा जाने वाले मार्ग पर पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा किया गया


मंडी अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि छतीसगढ़ कि भूपेश सरकार कि सोच अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के विकास कि होती है जिसे पूरा करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिन रात जन जन तक पंहुच कर उनकी समस्याओं का हल कर रहे हैँ क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे जी के द्वारा कोटा मंडी क्षेत्र मे करोड़ों के निर्माण कार्य स्वीकृत किये गए हैँ जिसका प्रतिफल विधानसभा चुनाव मे देखने को मिलेगा


कोटा मंडी के अध्यक्ष के रूप मे संदीप शुक्ला ज़ब से अनुमोदित किये गए हैँ तब से ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीणों कि मांग पर सीसी रोड पुलिया निर्माण कृषक कुटीर जैसे कार्य कराये जा रहे हैं 

 ग्रामीणों के द्वारा लम्बे अरसे से पुलिया कि मांग कि जा रही थी जिसे मंडी बोर्ड रायपुर द्वारा स्वीकृति दिया गया इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड बनाने का आवेदन दिया जिसे शीघ्र बनाने का आस्वाशन दिया गया

ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण स्वीकृति दिलाये जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला का गगनभेदी जयघोष लगाकर आभार जताया भूमिपूजन कार्यक्रम मे मंडी उपाध्यक्ष अश्वनी उद्देश्य, व्यापार प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, सरपंच विजय कोल, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर,उपसरपंच कपिल जायसवाल, पंच रविराज रजक, जोन अध्यक्ष मनोज बाजपेई, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा, nsui ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक अग्रहरी, अमित शर्मा, महेंद्र उरांव, मान सिँह धनुहार, पूर्व सरपंच चित्तकुंवर देवी, पंच विमला बाई, कमलाकांत गुप्ता, रामा उइके, सहित काफ़ी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad