बिलासपुर से सुरेंद्र मिश्रा
बिलासपुर --छतीसगढ़ शासन के क़ृषि जल संसाधन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे का जन्मदिन पर मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला द्वारा अनोखे अंदाज मे मनाया गया
मंडी अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि छतीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के कार्ययोजना कि धुरी मे किसान रहते है जिसके लिए वो प्रयासरत रहते हैँ उनकी सोच को अमलीजामा पहनाने का काम क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे करते हैँ दोनों नेताओं के जुगलबंदी से छतीसगढ़ के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं इसी बात को ध्यान मे रखते हुए क़ृषि मंत्री रविंद्र चौबे का जन्मदिन किसानों एवं वनभूमि पट्टा प्राप्त हितग्राहियो के बीच पंहुचकर जन्मदिन कि खुशियाँ छाता और टॉर्च बांटकर मनाई गई
शुक्ला ने कहा कि हमारे अन्नदाता गर्मी, बारिश, ठण्ड मे बिना किसी परवाह किये सभी के लिए अन्न उगाते हैं उनके मेहनत को सलाम करते हुए उनकी फ़िक्र करते हुए छाता और टॉर्च का वितरण किया गया जो अनवरत जारी रहेगा
कार्यक्रम मे मंडी उपाध्यक्ष अश्वनी उद्देश्य, मंडी सदस्य लाला निर्मलकर, अफजल खान, रवि प्रताप सिँह,जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, गोवर्धन सिँह,धनीराम प्रजापति,आशीष मिश्रा, किशुन मेश्राम, मोनू मानिकपुरी, शिवा उइके, उप सरपंच श्रीवास,सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.