राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ हड़ताल से कामकाज प्रभावित
डोंगरगढ़=हड़ताल 15.05.2023 से अनिश्चित कालीन का आज चौथा दिन तहसील डोंगरगढ़ व लाल बहादुर नगर के सभी 30 पटवारियों हड़ताल पर डटे हुये है । राजस्व पटवारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष - भीषमठाकुर ,तहसील अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा कोशाध्यक्ष कमलेशकुमार चंदेल, सचिव -अनिल वर्मा व अन्य सभी पटवारी हड़ताल में उपस्थित है।
राजस्व पटवारी संघ की प्रमुख मांगें क्रमशः ज्ञापन में उल्लेखित है-
1. वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति ।
2. वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किये जाने संबंधी ।
3. संसाधन एवं भत्ता ।
4. स्टेशनरी भत्ता ।
5. अतिरिक्त हल्के के प्रभार का भत्ता मूल वेतन का 50% होना चाहिये ।
6. पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किए जाने संबंधी |
7. मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ।
8. बिना विभागीय जॉच के प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज न हो ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.