Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, May 18, 2023

राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ हड़ताल से कामकाज प्रभावित

 राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ हड़ताल से कामकाज प्रभावित



डोंगरगढ़=हड़ताल 15.05.2023 से अनिश्चित कालीन का आज चौथा दिन  तहसील डोंगरगढ़ व लाल बहादुर नगर के सभी 30 पटवारियों  हड़ताल पर डटे हुये है । राजस्व पटवारी संघ के  प्रदेश उपाध्यक्ष - भीषमठाकुर ,तहसील अध्यक्ष नंदकुमार वर्मा कोशाध्यक्ष कमलेशकुमार चंदेल, सचिव -अनिल वर्मा  व अन्य सभी पटवारी हड़ताल में उपस्थित है।

राजस्व पटवारी संघ की प्रमुख मांगें क्रमशः ज्ञापन में उल्लेखित है-

1. वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति ।

2. वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतन में बढ़ोतरी किये जाने संबंधी ।

3. संसाधन एवं भत्ता ।

4. स्टेशनरी भत्ता ।

5. अतिरिक्त हल्के के प्रभार का भत्ता मूल वेतन का 50% होना चाहिये ।

6. पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किए जाने संबंधी |

7. मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त हो ।

8. बिना विभागीय जॉच के प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज न हो ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad