राजनांदगांव
छुरिया क्षेत्र ग्राम बाघद्वारा ईटा भट्ठा में औचक निरीक्षण में पहुंची राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिए
विकासखंड छुरिया क्षेत्र के ईट भट्ठे में निरीक्षण के लिए पहुंची गजभिए जी लगातार शिकायत मिल रही थी कि ईट भट्टे में जो कम उम्र के बच्चों को ईट बनवाया जा रहा है इसीलिए आज दिनांक 6.5.2023 अचानक निरीक्षण करने पर पता चला कि ईट भट्टे में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा वहां के ईटा ठेकेदार द्वारा बनवाया जा रहा था गजभिए द्वारा सवाल-जवाब ने बच्चों से पूछा गया कि तुम कब से यहां ईट बनाने का काम कर रहे हो लेकिन बच्चों के द्वारा कहा गया कि लगभग 2 महीनों से हम लोग ईट बनाने का काम कर रहे हैं लेकिन ईट बनाने वालों को पूछा गया की आपका ठेकेदार का नाम बताइए और कहां है उसे बुलाइए लेकिन ठेकेदार वही रहते और सवाल जवाब में पूछा गया तो टालमटोल कर दिया गया लेकिन गजभिए के द्वारा ठेकेदार को किसी भी छोटे-छोटे बच्चे को अपने ईटा भट्ठा में कार्य नहीं करवाना है अन्यथा छोटे-छोटे बच्चे को कुछ भी हो जाती है तो उसकी जवाबदारी आप लोगे क्या बाल मजदूर एक अपराध श्रेणी में आता है लेकिन पूछ जो छत्तीसगढ़ के बाहर से आकर हमारे छत्तीसगढ़ में बिना लाइसेंस का धड़ाके से ईट भट्ठा चला रहे हैं और बाहर से छोटे-छोटे बच्चों को लाकर कुछ पैसे की लालच देकर ईट भट्ठा में काम के लिए रखा जाता है लेकिन ऐसे ईट भट्ठा जहां पर कम उम्र के बच्चों को कार्य के लिए रखा जाता है ऐसे ठेकेदारों के ऊपर उचित से उचित कार्यवाही करनी चाहिए जहां पर बाल मजदूर को रखा जाता है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए संतोष सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.