लोगों की समस्या सुनने कलेक्टर हर मंगलवार लगाएंगे जन चौपाल
खैरागढ़. नए जिले में अपनी फरियाद लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले आम लोगाें के लिए हर मंगलवार कलेक्टर गोपाल वर्मा जनचौपाल लगाएंगे। बुधवार को जिले के दूसरे कलेक्टर के रूप मे पदभार ग्रहण करने के बाद विभागीय अधिकारियो की पहली बैठक लेते कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि शासन की योजनाओं को बेहतर रूप मे स्थापित करना, योजनाओ का श्रेष्ठ क्रियान्वयन और उसमे नवाचार प्राथमिकता होगी। प्रशासनिक अधिकारियो के साथ परिचयात्मक बैठक मे कलेक्टर वर्मा ने कहा कि विभागीय कार्यों की प्रति सप्ताह समीक्षा के लिए समयसीमा की बैठक हर मंगलवार को होगी। इसके बाद एक बजे से जनचौपाल लगातार नागरिको की समस्या का समाधान किया जाएगा। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि नए जिले मे विकास की संपूर्ण संभावनाओ को सामने रखकर कार्य किए जाएंगे। इसमे प्रशासनिक अधिकारियो को पूरा सहयोग करना होगा जहां जरूरत होगी जिला प्रशासन भी मदद के लिए तैयार रहेगा।
जिला निर्माण के सात माह बाद भी जिला मुख्यालय में रोजगार पंजीयन, श्रम विभाग, आरटीओ कार्यालय का संचालन शूरू नही होने की जानकारी होने पर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इसके लिए प्राथमिकता के साथ कार्यवाही की जाएगी। वर्मा ने भरोसा दिलाया कि इसके लिए शासन स्तर पर पत्रव्यवहार कर उपरोक्त कार्यालयो का संचालन जल्द से जल्द खैरागढ़ जिले मे किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। श्रम, रोजगार और आरटीओ कार्यालय का संचालन शुरू नही होने के चलते श्रम पंजीयन, रोजगार पंजीयन और लाइसेंस बनाने, नवीनीकरण के लिए जिले के लोगो को अभी तक राजनांदगांव जाकर वहां काम कराने की मजबूरी बनी हुई है। कलेक्टर वर्मा का ध्यान इस ओर दिलाए जाने के बाद उन्होंने इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही।
सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.