वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कबीरधाम की रिचा पहुंची सेमीफाइनल में
शासकीय स्कूल गुंझेटा की बालिका रिचा बनी जिले का गौरव
कवर्धा, 30 मई 2023। एक बार फिर विकासखंड पंडरिया के शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के विद्यार्थियों ने अपना अनोखा प्रतिभा दिखाई है। एस.सी.ई.आर.टी. के आदेशानुसार निहार शांति पाठशाला अंग्रेजी साक्षरता कार्यक्रम एल एलएफ द्वारा अंग्रेजी विषय के लिए वार्षिक कार्यक्रम वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता 2023 छत्तीसगढ़ शासन की अनुमति से राज्य के शासकीय प्राथमिक शालाओ में अध्ययनरत कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ऑनलाइन, वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के बच्चों ने शिक्षक भरत कुमार डोरे के मार्गदर्शन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिसमें विकासखंड सलेक्शन राउंड में 33 बच्चों ने जिले में अपना स्थान सुरक्षित किया है। वहीं जिला सिलेक्शन राउंड में 4 बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर स्थान सुरक्षित किया। वहीं शासकीय प्राथमिक शाला गुंझेटा के कक्षा पांचवी की छात्रा कु. रिचा निर्मलकर ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चयनित होकर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। छात्रा की इस उपलब्धि पर शाला परिवार में हर्ष व्याप्त है। कु रिचा निर्मलकर सहित 33 छात्र राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में स्थान बनाकर जिले में इतिहास रचा है। जिससे पूरे कबीरधाम जिले के शिक्षकगण, प्राथमिक शाला गुंझेटा के श्रीमती शैल सोयम, मनीषा मंगेशकर शिक्षिकाओं सहित पालकों और विद्यार्थियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.