Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 8, 2023

थाना चिल्पी पुलिस टीम को लगातार अपराधियों के मंसूबों को नाकामयाब करने में मिल रही बड़ी सफलता। मवेशी तस्करी करते 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

 थाना चिल्पी जिला- कबीरधाम (छत्तीसगढ़)।


थाना चिल्पी पुलिस टीम को लगातार अपराधियों के मंसूबों को नाकामयाब करने में मिल रही बड़ी सफलता।



मवेशी तस्करी करते 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार।


आरोपी तस्कर के कब्जे से 11 नग भैंसी एवं 20 नग भैंसा कुल 31 नग भैंसा-भैंसी किमती करीब 2,90,000/- रूपये, एवं परिवहन में उपयुक्त ट्रक कीमती 10,00000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 12,90,000/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त।*



आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4,6,10 (छ.ग.)कृषक पशु परि. अधि. 2004  एवं पशु क्रुरता अधि. 1960 धारा 11 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर।


कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत निगाह रखते हुए, मुखबिर तंत्र को मजबूत कर असामाजिक तत्वों पर सख्त उचित वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना चिल्फी पुलिस टीम को आज दिनांक- 08/06/2023 को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक ट्रक क्रमांक- CG-04 NK-6615 जिसमें डबल नम्बर लगा है। अंदर के नम्बर प्लेट में UP-11 BT-2074 के चालक एवं उसके साथियों के द्वारा 31 नग भैंसा/भैंसी को ट्रक में भर कर भुखे प्यासे निर्दई होकर कत्लखाना ले जा रहे है। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चिल्फी द्वारा उक्त सूचना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चिल्फी निरीक्षक श्री विकास बघेल द्वारा तत्काल सूचना के तस्दीक हेतु थाने में टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। जिस पर टीम द्वारा विधिवत गवाहों के समक्ष ट्रक की तलाशी लेने पर 11 नग भैंसी एवं 20 नग भैंसा कुल 31 नग भैंसा-भैंसी किमती करीब 2,90,000/- रूपये, एवं परिवहन में उपयुक्त ट्रक कीमती 10,00000/- रूपये, कुल जुमला कीमती 12,90,000/ रुपये को गवाहों के समक्ष बरामद कर जप्ती किया गया है। आरोपी चालक हशिम कुरैशी पिता राशिद कुरैशी उम्र 24 वर्ष साकिन गढी हसनपुर थाना झिंझाना जिला शामली (उ.प्र.) के विरुद्ध थाना चिल्फी में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 4,6,10 (छ.ग.)कृषक पशु परि. अधि. 2004  एवं पशु क्रुरता अधि. 1960 धारा 11 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी चालक के कब्जे से बरामद 11 नग भैंसी एवं 20 नग भैंसा कुल 31 नग भैंसा-भैंसी को बरामद कर जप्ती किया गया जिसमें से दो मवेशी की मृत्यु हो गई थी, जीवित सभी मवेशियों को भोरमदेव गौशाला भेजा गया है। मौके पर पकडे़ गये आरोपी चालक हशिम कुरैशी पिता राशिद कुरैशी उम्र 24 वर्ष साकिन गढी हसनपुर थाना झिंझाना जिला शामली उ.प्र. से पुलिस टीम द्वारा पुताछ करने पर उक्त मवेशी को जबलपुर म.प्र. की ओर कत्लखाना लेजाना बताया गया। साथ ही अपने दो साथी जो मौके से फरार हो गए हैं। जिसका नाम अमन खान निवासी ग्वालियर (म.प्र.) एवं शोएब कुरैशी (उ.प्र.) का निवासी होना बताया है। जिनका पुलिस टीम के द्वारा पता तलाश आस पास के गाँव एवं जगलों में टीम भेज कर किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी चालक के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल ईमान पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिल्पी निरीक्षक श्री विकास बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना टीम से प्र.आर. उमाशंकर नाग, आर. जितेंद्र चन्द्रवंशी, ह्रिदेस सिंह, अमन वाहने, आशु तिवारी, चंद्रकांत वर्मा, हर्जेन्द्र रात्रे, हसनैन ख़ान, का सराहनीय भूमिका रहा।

CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad