थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
राईल मिल से धान चोरी करने वाले 04 आरोपियो को डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
राईल मिल में काम करने वाले कर्मचारी ही निकाला चोर।
आरोपियो से 50 कट्टा धान किया गया बरामद।
थाना क्षेत्र में जानमाल की सुरक्षा हेतु संदिग्धो पर रखी जा रही है पैनी निगाह ।
नाम आरोपीगण :-
1-कमल रामटेके पिता देवेन्द्र रामटेके उम्र 31 साल निवासी भुरवाटोला अटल आवास डोंगरगढ।
2- छबिलाल धुर्वे पिता रामसिंग धुर्वे उम्र 26 साल निवासी भुरवाटोला डोंगरगढ़।
3-श्रवण कुशवाह पिता नाथूलाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी भुरवाटोला डोंगरगढ।
4-सुरेश यादव पिता स्व बहादुर यादव उम्र 33 साल साकिन कश्मीरीपारा डोंगरगढ़।
प्रार्थी मनोज अग्रवाल पिता स्व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल उम्र 55 साल निवासी खंडूपारा डोंगरगढ दिनांक 23/06/2023 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20/05/2023 से आज दिनांक 23/06/2023 के मध्य चिचोला रोड स्थित अग्रवाल प्रोसेस राईस मिल सेड के नीचे रखे धान करीबन 200 कट्टा किमती करीबन 120000/रू (एक लाख बीस हजार रूपये) को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध सदर
का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये घटना की विस्तृत जानकारी तत्काल श्रीमान्
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले व पुलिस
अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल को दी गयी वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन पर थाना स्तर पर थाना प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियो की पता साजी की जा रही थी । दौरान मुखबीर सूचना के आधार पर संदेही कमल रामटेके, छबिलाल धुर्वे, श्रवण कुशवाह, सुरेश यादव को पकड़ा गया। आरोपियो को हिकमत अमली से पूछताछ करने पर बताये की करीबन 01 माह पूर्व से 04-04 एंव 05-05 कट्टा धान
करीबन 200 कटा चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किये गये धान में से करीबन 136 कट्टा धान को फेरी करने वालो के पास बेचना बताये तथा चोरी किये धान में से सभी के द्वारा अपने अपने घर में 10-10 कट्टा छुपा कर रखना बताये है एवं करीबन 14 कट्टा धान को विक्रय कर खाने पीने मे खर्च करना बताये है। आरोपियो से 50 कट्टा धान
करीब 20 क्विटल कीमती 34000/रू का जप्त कर कब्जा किया गया। आरोपियो के विरूध्द अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर ज्यु0 रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश कर उप जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में-सउनि तुलाराम बांक,धन्ना सिन्हा, अशोक साहू, प्र0आर0 अजीत टोप्पो, महादेव साहू, परमेश्वर यादव लक्ष्मी ठाकुर, आर. रोहित सिंग, अर्जुन अजगल्ले, वीर बहादुर, चन्द्रप्रताप, परस ध्रुव,मनोज हरमुख, मिलाप बरेठ,रविराज,अजय भारद्वाज की विशेष भूमिका रहा ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.