गाँव की सुरक्षा व सुख समृद्धि के लिए होती देवों की स्थापना : जगजीत सिंह भाटिया
-------------------------
छुरिया - छुरिया विकासखंड के वनांचल ग्राम कोरगुड़ा में गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर शीतला माता मन्दिर समिति के तत्वावधान में बघरण पाठ व ठाकुरदेव की स्थापना की गई,इस अवसर पर मुख्यतिथि के रुप में जगजीतसिंह भाटिया,पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो,अध्यक्षता होशीलाल साहू,सरपंच,धरमुटोला,विशेषअतिथि के रुप संजय सिन्हा महामंत्री मंडल भाजपा,हेतराम साहू,कांता साहू,सरपंच डुमरडीह मुख्य रूप से उपस्थिति रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री भाटिया ने कहा कि गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आप समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से बघरण पाठ व ठाकुर देव की स्थापना करने पर समस्त ग्रामवासियों को दी व आदिकाल से हमारे पूर्वजों ने देवों की स्थापना कर गाँवों मे रहने वाले सभी मानवों की रक्षा,सुरक्षा देव करते है, इससे गाँवों में सुख-समृध्दि यश बना रहता है,श्री भाटिया ने समस्त ग्रामवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम मे ग्राम पटेल डोमन साहू,देवार दास,मोहन लाल कंवर,प्रकाश कंवर,संतलाल कंवर,संजय साहू,चंद्र कुमार,तुला राम साहू,मनोज साहू,हीरा राम,मनराखन श्याम,राम गोपाल,राजेश्वर,जगण,रामरतन सहारे सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.