जिला जाट सभा बागपत ने आयोजित किया भव्य सम्मान समारोह 2023
- सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन, चयनित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों और मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
बागपत, उत्तर प्रदेश।
जिला जाट सभा बागपत द्वारा बागपत शहर के जाट भवन में जिला जाट सभा बागपत के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र धामा की अध्यक्षता में एक भव्य सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया।
समारोह में लोनी के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने मुख्य अतिथि व जिला जाट महासभा मेरठ के जिला अध्यक्ष चौधरी रविन्द्र मलिक व जिला महासचिव डा इन्द्रपाल सिंह मलिक ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला जाट सभा के प्रधान संरक्षक धर्मपाल सिंह चेयरमैन व जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेन्द्र धामा ने आये अतिथियों को सम्मान प्रतीक भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में छपरोली नगर पंचायत से धर्मेंद्र खोखर, दोघट नगर पंचायत से संगीता पंवार व उनके प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह पंवार, लोनी नगर पालिका से नवनिर्वाचित चेयरमैन रंजीता धामा, बागपत नगर पालिका परिषद से नवनिर्वाचित सभासद बबीता ढाका व उनके प्रतिनिधि एडवोकेट राजकुमार ढाका, आईएएस में चयनित होने वाली नविता कुमारी सरोहा, यूपीपीसीएस में चयनित होने वाली ज्योति रानी, संयुक्त राष्ट्र संघ में शिक्षा विशेषज्ञ के लिए चयनित होने के लिए अंशु धामा, राष्ट्रीय सेवा योजना में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए निहारिका, पुस्तकालय एवं सूचना विभाग में स्नातक डिग्री में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए हर्षिता साह को सम्मानित किया गया। किसान हितों के लिए कार्य करने के लिए इंद्रपाल सिंह व चौधरी राजेन्द्र सिंह, कक्षा 12वीं व 10वीं में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अर्जुन चौधरी, अर्पित देशवाल, इसी क्रम मे उच्च अंक प्राप्त करने के लिए वंशिका, विधि, दिव्यांशी, अनु राठी, निशांत, विनय, झंकार धामा, विवान, वंशिका चौधरी, विजय, आर्यन, मयंक चौहान, विनी, शताक्षी सिंह, वीर नैन सहित 40 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र में पदक लाने के लिए प्रज्ञा धामा, काशवी व प्रिंस नैन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला जाट सभा बागपत के महासचिव एडवोकेट गजेंद्र सिंह हेवा व सचिव जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी नीरज नैन, प्रमुख समाज सेवी नगेन्द्र सिंह, जिला जाट सभा महिला विंग की जिलाध्यक्ष अंजू खोखर, विक्की चौधरी, अमरवीर खोखर, ठेकेदार बॉबी तोमर, डॉ सोविन्द्र काठा, सभासद बबीता ढाका, प्रधान जय कुमार, शक्ति सिंह, वेदपाल सिंह ककौर, अक्षय चौधरी, सीसीओ राजदीप बालियान, युवा विंग अध्यक्ष सत्येंद्र काठा, धर्मपाल बाघू, एडवोकेट देवेंद्र आर्य, शीशपाल तोमर, डॉ अमरपाल, सहदेव सिंह, प्रवीण मलिक, विकास मलिक, वीरेंद्र सिंह पंवार, रामनिवास एडवोकेट, डॉक्टर सुनील पंवार, रामछैल पंवार, आनंद छिल्लर, कृष्णपाल बाघू, एडवोकेट चरण सिंह खोखर, नरेश प्रधान, प्रमोद ठेकेदार, सोहनवीर तोमर, डॉ विजयपाल सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.