खैरागढ़ में 25 जून को होगा, प्रयास आवासीय विद्यालयों का प्राक्चयन परीक्षा
जिला में कुल 400 परीक्षार्थी होंगे प्राक्चयन परीक्षा में शामिल
परीक्षा के लिए खैरागढ़ के दो शालाओं को बनाया गया है केन्द्र
प्रवेश पत्र वेबसाइट से होगा डाउनलोड, केन्द्र में 30 मिनट पूर्व दे उपस्थिति
खैरागढ़, 22 जून 2023/ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति तथा पिछड़ा वर्ग विभाग के वर्ष 2023-24 में नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों मेें कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु खैरागढ़ को परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। उक्त प्राक्चयन परीक्षा दिनांक 25 जून 2023 दिन रविवार को प्रातः 11.00 से 1.30 बजे तक होगी।
जिला में कुल 400 परीक्षार्थी होंगे प्राक्चयन परीक्षा में शामिल
आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आर.के. टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालयों मेें कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा के लिए दो शालाओं को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। शास. हाईस्कूल अमलीपारा खैरागढ़ में अनुक्रमांक 3104001 से 3104200 एवं आदर्श शास.कन्या उ.मा.शाला खैरागढ़ में अनुक्रमांक 3105001 से 3105200 तक परीक्षार्थी बैठेंगे। इस प्रकार जिला में कुल 400 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
प्रवेश पत्र वेबसाइट से होगा डाउनलोड, 30 मिनट पूर्व दे उपस्थिति
विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र एकलव्य की वेबसाईट में लागिन कर आवेदन क्रमांक एवं पालक के मोबाईल नंबर से डाउनलोड कर कर सकते है। निर्धारित तिथि को परीक्षार्थी केंद्रों में 30 मिनट पूर्व अपनी उपस्थिति प्रवेश पत्र के साथ सुनिश्चित करेगें। अधिक जानकारी के लिए एकलव्य की वेबसाईट का अवलोकन करें।
सीएनआई न्यूज खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.