वन विभाग के बिट गार्ड द्वार गांव के गायता से मार-पिट करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के पक्ष लेने से नाराज ग्रामीण कांकेर एसपी से गुहार लगाने पहुंचे
कांकेर- वन विभाग के बिट गार्ड द्वार गांव के गायता से मार-पिट करने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी के पक्ष लेने से नाराज ग्रामीण कांकेर एसपी से गुहार लगाने पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि 14 मार्च 2023 को अन्तागढ़ विकासखंड के तालाबेड़ा गाँव में सरहद के सीमा विवाद को सुलझाने के लिये मीटिंग रखी गई थी, जिसमें हम तीनों उपस्थित थे.
मीटिंग में वन रक्षक रुपेश्वर कोर्राम भी मौजूद थे. इससे पहले हमने 13 मार्च 2023 को उसके मनमानी के खिलाफ कांकेर कलेक्टर को शिकायत किया था. उसी शिकायत से नाराज बिड गार्ड ने भरे मीटिंग में गालियां देते मार-पिट किया था. सारी बाते वीडियो में आ गई हैं, जो गाँव का ही निवासी, नरेन्द्र दर्रो ने अपने मोबाईल पर बनाया था. पूरे मामले में हम लोगो ने रिपोर्ट दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने आरोपी का ही पक्ष ले लिया है. पुलिस ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई है. तब से लेकर आज तक पुलिस का रवैया इसको लेकर उदासीन और आरोपी के पक्ष में ही रहा है.
ग्रामीणों ने बताया की FIR दर्ज करने में देरी किया गया.
विवेचना में ढीलापन और कमज़ोर किया गया. चालान पेश नहीं किया गया. शिकायतकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही घटना दिनांक को मडपा के ग्रामीणों की शिकायत पर FIR नहीं दर्ज कर पुलिस ने हमारे गाँव के मोहन दरों और तुलसी पोटाई के ही खिलाफ ही प्रतिबन्धक धारा में कार्यवाही किया गया.



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.