पिथौरा_ग्राम पंचायत लाखागढ़ के किस्मत का फैसला 27 जून को होगा की ग्राम पंचायत का सरपंच कौन होगा ?और पंच कौन-कौन होंगे? मुकाबला खड़ा होने की संभावनाएं
चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर लीलाधर कंवर तहसीलदार पिथौरा एवं फॉर्म की सूक्ष्म जांच की जा रही है जय प्रकाश अवस्थी सचिव विश्राम निषाद सचिव हीरामणि सचिव श्याम कुमार पटेल सचिव
ग्राम पंचायत के मतदाता 27 जून को लाखा गढ़ के ग्राम पंचायत के मतदाता फैसला करेंगे के ग्राम पंचायत सरपंच पद का गद्दी किसे मिलेगा और 1 से 18 वार्ड में कौन-कौन पंच जीत कर ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे। ग्राम पंचायत लाखा गढ़ का चुनाव हमेशा सुर्खियों में रहता है इस बार 8 जून तक पांच प्रत्याशी सरपंच पद के लिए फॉर्म ले गए हैं अब यह देखना होगा कि 12 जून तक कौन-कौन सरपंच पद के लिए दावेदारी पेश करेंगे नाम वापसी और चिन्ह वितरण 12 जून को किया जाएगा। लाखा गढ़ ग्राम पंचायत में कुल मतदाता लगभग 28 सौ मतदान का उपयोग करेंगे। अब मतदाता का रुख किधर होता है यह देखना होगा कि वर्तमान सरपंच को जीता कर या फिर कोई नया चेहरा जीता का ग्राम पंचायत के सरपंच पर को सुशोभित करेंगे। अगर मैदान पर चार प्रत्याशी दावेदारी पेश करते हैं तो वर्तमान सरपंच को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी कि वह पुनः पंचायत का मुखिया बन सके यह रास्ता आसान नहीं है अभी गेंद मतदाता के हाथ पर है मतदाता द्वारा कामकाज को ध्यान में रखकर वोट किया जा रहा है तो परिणाम कुछ और होंगे ग्राम पंचायत में सबसे बड़ी समस्या थी पानी की यह समस्या अभी भी बरकरार है।
चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर रमेश श्रीवास्तव द्वारा हर वार्ड में जाकर वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर समाचार प्रसारित किया जाएगा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.