कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्रीमती दसमत जंघेल वनांचल क्षेत्र के गांव गांव पहुंचकर आम लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री मति दसमत उत्तम जंघेल ने वनांचल छेत्र नचनिया, लालपुर, सराई पातेरा, साल्हेवारा, भांजी डोंगरी, पौडी एवं देवपुराघाट में कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया और माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं को कार्यकर्ताओं के बीच रखा और उसे जन जन तक पहुंचाने के लिए अहवान किया एवं
लालपुर के गौठान में जाकर निरीक्षण किया और महिला संगठन से मुलाकात कर सरकार की योजना को विस्तार से महिला समुह के साथ चर्चा किया।
रामपुर महिला समुह के द्वारा गौठान में पानी के समस्या एवं पौड़ी और रामपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव में पानी की समस्या को मंडी अध्यक्ष खैरागढ़ को अवगत कराया जिसे मंडी अध्यक्ष श्री मति दसमत उत्तम जंघेल ने सुना और आश्वासन दिया की आप लोगो की समस्या को ऊपर अधिकारी , कलेक्टर एवं नेताओ के साथ चर्चा करूंगी ।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे वनांचल छेत्र से तीन बार के जनपत रहे हमर सम्मानीय श्री गंगू मेरावी जी, खैरागढ़ के ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन वर्मा जी , प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस श्री उत्तम चंद जंघेल जी, नचनिया के सरपंच अश्वन धुर्वे जी, छत्रपाल धुर्वे जी, मनोज साहू जी, धुरसिंह मेरावी जी, मुकेश पोर्ते जी, राजेश भारती जी, शुकराज बैगा जी, मायाराम मरकाम जी, रामलाल मरकाम जी, अंजोर मेरावी जी, परस राम बैगा जी, शिव प्रसाद नायक जी, धीराजी मरकाम जी, अमरसिंह तिलगाम जी, तहमिद खान जी, प्रमोद उइके जी, कमलेश जंघेल जी, एवं महिला समुह के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.