रतनपुर वार्ड 9 प्रधान मोहल्ला की महिलाओं ने शराब बेचने वाले को किया पुलिस के हवाले
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर के कई वार्डों में शराब कोचियों के द्वारा अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है जिससे मोहल्ले वासियों का रास्ते पर चलना दूभर हो गया है आए दिन शराबियों का जमावड़ा चौक चौराहे पर लगा रहता है और इन शराबियों के द्वारा महिलाओं को छेड़छाड़ करना आम बात हो गई है, इतना ही नहीं मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे इनके संपर्क में आकर शराब पीने लगे हैं, लेकिन मोहल्ले के इन शराब बेचने वालो के ऊपर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है निजात के नाम पर महज दिखावा है और जगह जगह दिवार पर निजात का विज्ञापन देखने को तो मिलता है लेकिन निजात पर कार्यवाही महज एक लीपापोती कर छोड़ देते हैं इन्हीं सब समस्यायों को लेकर आज वार्ड नंबर 9 की महिलाओं ने अवैध शराब के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया और सभी महिलाओं ने शराब बेचने वाले कोचिये को 15 लीटर शराब के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया अब देखने वाली बात यह है कि निजात के नाम पर अपनी पिठ थप थपाने वाली पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है इन महिलाओं का कहना है कि अगर पुलिस हमारे मोहल्ले में शराब कोचियों पर कार्यवाही नहीं करेंगे तो हम सभी महिलाएं वाले दिनों में उग्र आंदोलन भी करेंगे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.